The Lallantop
Advertisement

भंवरी देवी सेक्स सीडी कांड से चर्चित हुई सीटों पर क्या हुआ?

इस केस में विधायक और मंत्री जेल में गए.

Advertisement
Img The Lallantop
पिता महिपाल मदेरणा के साथ लूणी कांग्रेस प्रत्याशी दिव्या मदेरणा (बाएं) और महेंद्र विश्नोई (दाएं).
12 दिसंबर 2018 (Updated: 12 दिसंबर 2018, 14:15 IST)
Updated: 12 दिसंबर 2018 14:15 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
राजस्थान के चर्चित राजनीतिक मामलों को जब भी याद किया जाएगा तो भंवरी देवी सेक्स सीडी और मर्डर केस का जिक्र जरूर होगा. एक नर्स जिसके कई नेताओं से संबंध थे. इन नेताओं में विधायक भी थे और मंत्री भी. एक सीडी आई जिसमें राजस्थान सरकार में मंत्री महिपाल मदेरणा और भंवरी देवी आपत्तिजनक अवस्था में दिख रहे थे. लूणी से कांग्रेस के विधायक मलखान सिंह विश्नोई से भी भंवरी के संबंध थे. भंवरी देवी अचानक से गायब हो गईं और फिर पता चला भंवरी की हत्या हो गई. मामला खुला तो एक मंत्री और एक विधायक को जेल हुई. इस चुनाव में जेल काट रहे मंत्री और विधायकों के परिवार के लोग मैदान में थे. क्या रहे इनके नतीजे, जानते हैं.
1. सीट का नाम- ओसियां
2. प्रत्याशी- कांग्रेस के टिकट पर दिव्या मदेरणा (महिपाल मदेरणा की बेटी) और भाजपा से भैरा राम चौधरी
3. फैक्टर्स-
1. महिपाल मदेरणा के जेल में होने की वजह से सहानुभूति.
2. परसराम मदेरणा के लिए लोगों में एक सॉफ्ट कॉर्नर रहा है जिसका फायदा दिव्या को मिलना था.
3. नरेंद्र मोदी ने अपनी रैली में सीधा नाम लिए बिना मदेरणा परिवार पर निशाना साधा जिसकी वजह से जाट वोटों के मदेरणा परिवार की तरफ लामबंद होने की उम्मीद थी.
4. नतीजा- दिव्या मदेरणा 27,590 वोटों से चुनाव जीत गईं.
दिव्या मदेरणा- 83,629 वोट भैरा राम चौधरी- 56,039 वोट
ओसियां सीट का नतीजा.
ओसियां सीट का नतीजा.



 
1. सीट का नाम- लूणी
2. प्रत्याशी- कांग्रेस से महेंद्र विश्नोई (मलखान सिंह विश्नोई के बेटे) और बीजेपी से जोगाराम पटेल
3. फैक्टर्स-
1. यहां भी मलखान सिंह के जेल में होने की वजह से परिवार के प्रति सहानुभूति.
2. लूणी सीट पर विश्नोई और पटेल समुदाय की बहुतायत है. दोनों समुदायों की तरफ से एक-एक बड़ा उम्मीदवार है. इसलिए वोट जाति के आधार पर बंट गया. सीधा-सीधा ध्रुवीकरण हुआ.
4. नतीजा- मलखान सिंह विश्नोई के बेटे महेंद्र विश्नोई 9,127 वोट से जीते.
महेंद्र विश्नोई- 84979 वोट जोगाराम पटेल- 75822 वोट
लूणी सीट का नतीजा.
लूणी सीट का नतीजा.



वीडियो-राजस्थान चुनाव 2018: अशोक लाहोटी, पुष्पेन्द्र भारद्वाज और घनश्याम तिवारी के मुकाबले का क्या रहा?

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement