The Lallantop
Advertisement

खाली जनसभा देख भड़के राजस्थान के मंत्री, कार्यकर्ताओं से बोले- 'जाओ अपने घर, यही मेरा भाषण है'

राजस्थान की BJP सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा 15 अप्रैल को बस्सी पहुंचे थे. उनको दौसा सीट से BJP प्रत्याशी कन्हैया लाल मीणा के समर्थन में भाषण देना था. लेकिन जब किरोड़ी लाल मीणा मंच पर चढ़े, तो देखा कि इस सभा में उम्मीद के मुताबिक भीड़ नहीं जुटी थी. इससे किरोड़ी लाल मीणा काफी नाराज़ हो गए.

Advertisement
kirodi lal meena viral video
बायीं ओर वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट और दायीं ओर किरोड़ी लाल मीणा की फाइल फोटो (क्रेडिट: X/@DrKirodilalBJP)
pic
विशाल शर्मा
font-size
Small
Medium
Large
16 अप्रैल 2024 (Updated: 16 अप्रैल 2024, 21:45 IST)
Updated: 16 अप्रैल 2024 21:45 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान की BJP सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में किरोड़ी लाल मीणा मंच से किसी को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं. कह रहे हैं, ‘मेरे को शर्म आ रही है ऐसी सभा करने से...’, और फिर मंच से उतर जाते हैं. पूरा मामला क्या है, आपको बताते हैं.

जनसभा को संबोधित करना था, लेकिन कुर्सियां खाली थीं

आजतक के विशाल शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक घटना 15 अप्रैल की शाम लगभग 5 बजे की है. किरोड़ी लाल मीणा बस्सी पहुंचे थे. जयपुर का बस्सी विधानसभा क्षेत्र दौसा लोकसभा में आता है. बस्सी के खोरी बालाजी मंदिर के पास एक चुनावी सभा होनी थी. किरोड़ी लाल मीणा को इस जनसभा में दौसा सीट से BJP प्रत्याशी कन्हैया लाल मीणा के समर्थन में भाषण देना था. लेकिन जब किरोड़ी लाल मीणा मंच पर चढ़े, तो देखा कि इस सभा में उम्मीद के मुताबिक भीड़ नहीं जुटी थी. कुर्सियां खाली थीं. इससे किरोड़ी लाल मीणा काफी नाराज़ हो गए.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में दो चरणों में मतदान, आपकी सीट पर इस तारीख को पड़ेंगे वोट

BJP नेता बोले, 'मुझे शर्म आ रही है ऐसी सभा करने से…'

उन्होंने BJP मंडल पदाधिकारियों को मंच से ही फटकारना शुरू कर दिया. कहा,

"शर्म आनी चाहिए तुमको, मेरे को शर्म आ रही है ऐसी सभा करने से..."

इसके बाद वो मंच से उतरने लगे. नीचे उतरते हुए उन्होंने कहा,

"यही मेरा भाषण है, जाओ अपने-अपने घर...यही है मेरा भाषण...चलो..."

रिपोर्ट के मुताबिक मंच से उतरने के बाद उनकी पार्टी कार्यकर्ताओं से भी बहस हो गई. गुस्साए किरोड़ी लाल मीणा इसके बाद बिना भाषण दिए ही अपनी गाड़ी में बैठकर चले गए. 

ये भी पढ़ें- राजस्थान के शिक्षा मंत्री का मुगलों पर बयान, कहा- 'सुंदर लड़कियों को उठाकर ले जाता था, अकबर बलात्कारी था'

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement