The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • PM Modi Mother Abused At Tejashwi Yadav Bihar Adhikar Yatra Rally BJP Caims RJD Denied

'तेजस्वी की रैली में PM मोदी की मां को गाली... ', BJP के दावे पर RJD ने जारी किया वीडियो

PM Modi Mother Abuse BJP Claim: BJP ने दावा किया है कि ये घटना बिहार की महुआ विधानसभा में तेजस्वी की रैली के दौरान हुई. इस पूरी घटना पर महुआ से RJD के विधायक डॉ. मुकेश रौशन की भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने एक वीडियो जारी करके बताया है कि RJD के किसी कार्यकर्ता या किसी नेता ने प्रधानमंत्री के लिए कोई अपशब्द नहीं कहे.

Advertisement
PM Modi Mother Abuse Claim
BJP का दावा है कि तेजस्वी यादव की रैली में पीएम मोदी को गाली दी गई. (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)
pic
हरीश
21 सितंबर 2025 (Updated: 21 सितंबर 2025, 03:40 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय जनता पार्टी (BJP) का कहना है कि चुनावी राज्य बिहार में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां हीराबेन के खिलाफ अपशब्द कहे गए हैं. दावा है कि इस बार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव की 'बिहार अधिकार यात्रा' के दौरान ऐसा किया गया. इस दावे के साथ BJP ने एक वीडियो भी शेयर किया है. हालांकि, RJD ने इन दावों को खारिज किया है. पार्टी का कहना है कि BJP जो वीडियो दिखा रही है वो एडिटेड है और तेजस्वी यादव की रैली में किसी भी तरह के अपशब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया.

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव राज्य विधानसभा चुनावों से पहले समर्थन जुटाने के लिए 'बिहार अधिकार यात्रा' पर हैं. इस यात्रा के आखिरी दिन यानी 20 सितंबर को तेजस्वी महुआ विधानसभा पहुंचे हुए थे. BJP की बिहार इकाई ने इसी दौरान का एक वीडियो X पर शेयर किया, जिसमें तेजस्वी मंच से भाषण देते हुए दिखाई दे रहे हैं.

इस वीडियो में तेजस्वी यादव के भीड़ को संबोधित करते वक्त, एक व्यक्ति को प्रधानमंत्री और उनकी मां को गालियां देते हुए सुना जा सकता है. लल्लनटॉप इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. BJP ने एक पोस्ट में लिखा,

गालीबाज RJD- तेजस्वी की माई-बहिन गालीबाज योजना.

तेजस्वी ने अपनी रैली में फिर पीएम मोदी की स्वर्गीय मां को गाली दिलवाई. RJD कार्यकर्ता जितना गाली दे रहे थे, तेजस्वी उतना ही उनका हौसला बढ़ा रहे थे. RJD-कांग्रेस की रैलियों का आजकल एक सूत्री कार्यक्रम चल रहा है- ‘माई-बहिन को गाली दो.’ इनकी गुंडई की मानसिकता, कुंठा और हताशा चरम पर पहुंच चुकी है.

BJP ने आगे कहा कि मां का अपमान करने वालों को बिहार की जनता माफ नहीं करेगी. हर गाली का हिसाब करेंगी बिहार की माताएं-बहनें. इसके बाद, बिहार के दोनों उप-मुख्यमंत्रियों सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत BJP के कई नेता RJD पर हमलावर हुए. सम्राट चौधरी ने इसे ‘अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण’ और ‘लोकतंत्र का घोर अपमान’ बताया.

विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार की जनता इसका जवाब देगी.

इस पूरी घटना पर बिहार के महुआ से RJD के विधायक डॉ. मुकेश रौशन की भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया कि तेजस्वी जब उनके निर्वाचन क्षेत्र में भाषण दे रहे थे, तब वो खुद मंच पर मौजूद थे. मुकेश रौशन ने कहा कि उनके द्वारा शेयर किए गए एक फेसबुक वीडियो में तेजस्वी का पूरा भाषण सुना जा सकता है.

मुकेश रौशन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में ये भी कहा,

RJD के किसी कार्यकर्ता या किसी और ने प्रधानमंत्री के लिए कोई अपशब्द नहीं कहे. BJP द्वारा साझा किए गए वीडियो में तेजस्वी यादव को बोलते हुए नहीं सुना जा सकता. उन्होंने RJD को बदनाम करने के लिए एक साजिश के तहत ऑडियो को तोड़ा-मरोड़ा है.

डॉ. मुकेश रौशन ने एक और पोस्ट के जरिए कहा,

सत्ता में बने रहने के लिए एनडीए के नेता किसी भी हद तक गिर सकते हैं. राजनीति में लोग इतनी गिरी हुई हरकत करेंगे, ये मैं सोच भी नहीं सकता.

उन्होंने चेतावनी दी है कि जो लोग उनकी पार्टी या उनके संबंध में भ्रामक खबर फैला रहे हैं, उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इससे पहले 27 अगस्त को दरभंगा में भी विवाद हुआ था, जहां कांग्रेस और RJD की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान मंच से कथित तौर पर मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ अपशब्दों के साथ नारे लगाए गए. पीएम मोदी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इस घटना को ‘देश की सभी माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान’ बताया. उन्होंने पूछा,

मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, तो फिर राजद और कांग्रेस ने उन्हें गालियां क्यों दीं?

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि जो लोग ऐसी गालियां देते हैं, वो महिलाओं को कमजोर समझने वाली मानसिकता का परिचय देते हैं.

वीडियो: 'वोट चोरी से ध्यान हटाने का प्रपंच', पीएम मोदी की मां को गाली देने के मुद्दे पर तेजस्वी यादव क्या बोले?

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()