The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Nitish kumar will take oath of chief minister of bihar 10th time in gandhi maidan

नीतीश कुमार 10वीं बार लेंगे शपथ, 20 नवंबर को गांधी मैदान में होगा शपथ ग्रहण समारोह

Nitish Kumar 20 नवंबर को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस समारोह में प्रधानमंत्री Narendra Modi समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम भी शामिल होंगे. साल 2010 के बाद ये पहला मौका है जब बार Patna Gandhi Maidan में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हो रहा है.

Advertisement
Nitish Kumar Gandhi Maidan Narendra Modi
नीतीश कुमार दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. (इंडिया टुडे, फाइल फोटो)
pic
आनंद कुमार
19 नवंबर 2025 (Published: 01:11 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 20 नवंबर को सुबह 11.30 बजे गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी शामिल होंगे. पीएम मोदी के अलावा कई NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस समारोह में शामिल होंगे. इससे पहले 19 नवंबर को सीएम हाउस में जदयू विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. वहीं सम्राट चौधरी को बीजेपी विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है. 

शपथ ग्रहण में पीएम मोदी सहित कई बड़े नेता होंगे शामिल

नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह ऐतिहासिक गांधी मैदान में होगा. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शामिल होंगे.

इसके अलावा दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा सहित बीजेपी राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम शामिल होंगे. नीतीश कुमार के साथ 20 दूसरे मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. साल 2010 के बाद पहली बार गांधी मैदान में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हो रहा है. इस समारोह को भव्य बनाने के लिए मैदान में तैयारियां जोरों पर है और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें - इस बार बिहार में सिर्फ 11 मुस्लिम विधायक, आज़ादी के बाद से इतने कम कभी नहीं हुए

3 लेयर में होगी सुरक्षा 

गांधी मैदान में शपथ ग्रहण के दौरान प्रधानमंत्री समेत कई वीवीआईपी गेस्ट की मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का खास ख्याल रखा गया है. सुरक्षा व्यवस्था को एसपीजी, एनएसजी कमांडो के साथ बिहार पुलिस के संयुक्त कमांड के तहत 3 लेयर में बांटा गया है. मैदान के आसपास बड़े पैमाने पर बैरिकेडिंग, ड्रोन सर्विलांस और आइसोलेशन जोन की व्यवस्था की जा रही है.

4 पिंक टॉयलेट और 2 लू कैफे की व्यवस्था

गांधी मैदान के आसपास की सड़कों और दीवारों की विशेष सफाई और धुलाई की जाएगी. समारोह के दौरान गांधी मैदान में चलंत शौचालय के साथ-साथ 4 पिंक टॉयलेट और 2 लू कैफे की भी व्यवस्था की जाएगी. वहीं निगम नीर की व्यवस्था भी गांधी मैदान में रहेगी. गांधी मैदान के आसपास अतिक्रमण हटाया जाएगा और साथ ही आवारा जानवरों को भी नियंत्रित किया जाएगा. इसके अलावा गांधी मैदान में मौजूद हाई मास्ट लाइट और आसपास के इलाकों की स्ट्रीट लाइट्स की मरम्मत भी की जा रही है. 

वीडियो: राजधानी: नीतीश कुमार ने अमित शाह के सामने क्या शर्त रख दी?

Advertisement

Advertisement

()