The Lallantop
Advertisement

नेता नगरी: राहुल के वायनाड से लड़ने पर मोदी की टिप्पणी समेत दिन भर की सभी बड़ी सियासी खबरें

06 अप्रैल की चुनावी गहमगहमियों से जुड़ा ऑलमोस्ट सब कुछ, फ़ास्ट फॉरवर्ड फॉर्मेट में.

Advertisement
Img The Lallantop
मोदी ने कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज़ भी बताया है.
pic
रजत
6 अप्रैल 2019 (Updated: 6 अप्रैल 2019, 05:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
1- राहुल के वायनाड से लड़ने को लेकर मोदी ने बयान दिया है. एक रैली में कहा,
कांग्रेस के नामदार ने माइक्रोस्कोप लेकर भारत मे एक ऐसी सीट खोजी है जहां देश की मैजोरिटी माइनोरिटी में है.
2- पीएम मोदी ने कांग्रेस को टाइटेनिक जहाज़ बताया. कहा
"कांग्रेस की हालत टाइटेनिक जहाज़ की तरह है, ये हर एक नए दिन के साथ डूबती जा रही है."
दो दिन में दूसरी बार ऐसा बयान दिया है राहुल ने.
दो दिन में दूसरी बार ऐसा बयान दिया है राहुल ने.

3- राहुल गांधी ने आज फिर मोदी और आडवाणी को लेकर विवादित बयान दिया. कल की तरह आज भी कहा
'आडवाणी जी की हालत देखी है आपने? आडवाणी जी को स्टेज से लात मारकर उतार दिया गया है'
4- पीएम मोदी आज ओडिशा में रैली को संबोधित कर रहे थे. और उनके निशाने पर थे सूबे के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक. मोदी ने कहा कि बीजू जनता दल में सही नीति और सही नीयत नहीं है.
उद्दव ठाकरे.
उद्दव ठाकरे, शिवसेना प्रमुख.

5- लालकृष्ण आडवाणी के ब्लॉग पर शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा कि
'आडवाणी ने कहा कि अपने विरोधियों को राष्ट्रद्रोही समझने की बीजेपी की परंपरा नहीं. उन्होंने कहा कि पार्टी ने राजनीतिक रूप से असहमति रखने वालों को कभी राष्ट्रद्रोही या दुश्मन नहीं समझा, बल्कि सिर्फ विरोधी माना'
भाजपा के संस्थापक सदस्य की ओर से की गई टिप्पणी के पीछे मंशा क्या है?'
कांग्रेस की ओर से दाखिल शिकायत.
कांग्रेस की ओर से दाखिल शिकायत.

6- कांग्रेस ने इलेक्शन कमीशन को पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत सौंपी है. ये शिकायत वर्धा रैली के दौरान दिए भाषण के कारण की गई है. कांग्रेस ने बतौर सबूत ट्वीट्स और मीडिया कवरेज भी सौंपी है.
शत्रुघ्न पांच साल तक मोदी सरकार के खिलाफ बोलते रहे हैं.
शत्रुघ्न पांच साल तक मोदी सरकार के खिलाफ बोलते रहे हैं.

7- शत्रुघ्न सिन्हा ने आज कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली. इस मौके पर मोदी-अमित शाह की जोड़ी को खूब खरी खोटी सुनाई.शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा
ये पार्टी अब वन मैन शो और टू मैन आर्मी बनकर रह गई है
8- कांग्रेस ने आते ही शत्रुघ्न को टिकट दे दिया है. वो पटना साहिब से चुनाव लड़ेंगे. सामना होगा केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से.
9- सपा के कद्दवार नेता आज़म ख़ान ने चुनाव आयोग पर टिप्पणी की है. आज़म ने कहा,
"योगी कहते हैं मोदी जी की फौज है, मुख़्तार अब्बास नकवी भी यही बात कहते हैं, कल्याण सिंह के खिलाफ भी कोई एक्शन नहीं लिया. लेकिन जब मैंने कहा कि बॉर्डर सुरक्षित करने के लिए खून की आखिरी बूंद बहा दूंगा, तो चुनाव आयोग ने मेरी ज़ुबान काट ली. क्या ये इंसाफ है."
योगी आदित्यनाथ.
योगी आदित्यनाथ.

10- योगी आदित्यनाथ एक से एक तीखे बयान दे रहे हैं. आज केरल में कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच हुए गठबंधन को अपवित्र बता दिया.
11-मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया. कहा- चौकीदार आतंकवादियों से लड़ना चाहता है और कांग्रेस सेना की ताकतों को कमज़ोर करना चाहती है.
12- नए-नए नेता बने दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने शनिवार को विवादित बयान दे डाला. कहा-
'जो लोग बीजेपी को वोट न देने की अपील कर रहे हैं उन्‍हें पाकिस्‍तान भेज देना चाहिए'
13- इंडियन आर्मी के वाइस चीफ रहे लेफ्टिनेंट जनरल(रि.) शरद चंद ने भाजपा जॉइन कर ली. कहा- किसी भी फौजी के लिए भाजपा पहली पसंद होगी.
14- आंध्र प्रदेश में कांग्रेस और YSR कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावना नज़र आ रही है. अगर चंद्रबाबू नायडू ज्यादा सीटें जीतते हैं तो उम्मीद है कि दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन हो. आज YSR कांग्रेस के मुखिया जगनमोहन रेड्डी ने कहा
मैंने पुरानी घटनाओं के लिए कांग्रेस को माफ कर दिया है.
BJP list

 
15- भाजपा ने 24 प्रत्याशियों की नई सूची जारी की है. अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा का टिकट कट गया है. इसके अलावा जयपुर राजघराने की दिया कुमारी को भाजपा ने टिकट दिया है. इस सूची में हरियाणा की 10 में से 8 टिकटों की घोषणा कर दी है. बागी राजकुमार सैणी और स्वास्थ्य कारणों से अश्विनी चोपड़ा का टिकट कटा है.
डिंपल मौजूदा समय में भी कन्नौज से सांसद हैं.
डिंपल मौजूदा समय में भी कन्नौज से सांसद हैं.

16- कन्नौज से सांसद और सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने कन्नौज सीट से नामांकन दाखिल किया है. इसके बाद एक रैली भी किया जिसे महापरिवर्तन रैली का नाम दिया गया था.
17- सपा के विजन डॉक्यूमेंट में सुपर रिच यानी 2.5 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाले लोगों पर 2% अतिरिक्त कर लगाने की बात कही गई है.


वीडियो- नेता नगरी: राहुल गांधी की आडवाणी पर बुरी टिप्पणी समेत दिन की बड़ी सियासी खबरें

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement