The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Modi Sarkar 2.0: Sanjeev Balyan finds place as Minister of State

संजीव बालियान ने राज्यमंत्री के रूप में ली थपथ, पिछला कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए थे

2013 के मुज़फ्फ़रनगर दंगे में नाम आया था.

Advertisement
Img The Lallantop
रालोद मुखिया अजित सिंह को हराने के बाद संजीव बालियान को कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाया गया है.
pic
डेविड
30 मई 2019 (Updated: 31 मई 2019, 11:54 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
30 मई, 2019 की शाम को मोदी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. हम आपको मोदी कैबिनेट के हर मंत्री के बारे में बता रहे हैं. यहां पढ़िए संजीव बालियान के बारे में, जिन्हें राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई है.   नाम: संजीव बालियान मंत्रालय: पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन कहां से सांसद हैं: यूपी के मुजफ्फरनगर से मंत्रालय देने की वजह: दोबारा सांसद बने हैं. कड़ी टक्कर में चौधरी अजित सिंह को हराया है. बीजेपी में जाट नेता के तौर पर जाने जाते हैं. मोदी सरकार में जल संसाधन नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय में राज्यमंत्री थे. फैक्ट: 2014 में 6 लाख वोटों के अंतर से जीते थे. 2019 मात्र 6000 से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की. जाटों के कई खाप हैं. बालियान खाप पर संजीव बालियान की अच्छी पकड़ मानी जाती है. मुज़फ्फ़रनगर दंगों के बाद भी बालियान अपने कैम्पेन में “बदला” लेने की बात करते रहे. 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों के साथ नाम जुड़ा. UP पुलिस ने सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का आरोप लगाया था. जिस महापंचायत ने माहौल बिगाड़ा, उसमें भी शामिल थे. मुजफ्फरनगर के दंगा प्रभावित इलाकों में ध्रुवीकरण के बल पर फायदा उठाने का भी आरोप लगा. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय से PhD की. असिस्टेंट प्रफेसर भी रह चुके हैं. मोदी सरकार में राज्यमंत्री बनाए गए थे, लेकिन 2017 में उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. संजीव बालियान ने राजस्थान के टोंक में कर्ज से परेशान किसान को अजीब नसीहत दे डाली थी. किसान अपने हाथों में कागज लिए मंच पर बैठे बालियान के पीछे पहुंचा. बहुत देर से अपनी बात सबके सामने रखने की कोशिश कर रहा था. सबने कहा- बाद में आना. पर वो नहीं माना. और खराब खेती से परेशान होने की बात कहते हुए सुसाइड करने की धमकी देने लगा. किसान से बालियान भी झल्लाकर बोले- कर ले फिर जा.
मोदी ने अपने शपथग्रहण में किन नेताओं को बुलाया है?

Advertisement