The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • UP Bihar West Bengal bypoll BJP SP Akhilesh Yadav Yogi Adityanath

Bypoll Results: यूपी की 9 सीटों में से 7 पर बीेजेपी को बढ़त, बिहार की सभी 4 सीटों पर एनडीए की बढ़त

Bypoll results: 15 राज्यों की 46 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के रुझान आने शुरु हो गए हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा के शुरुआती नतीजों में 9 में से 7 सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बना ली है. वहीं बिहार की 4 सीटों में से 2 पर बीजेपी आगे चल रही है.

Advertisement
Uttar pradesh bypoll waynad priyanka gandhi
वायनाड सीट से प्रियंका गांधी आगे चल रही हैं. (फाइल फोटो- आजतक)
pic
आनंद कुमार
23 नवंबर 2024 (Updated: 23 नवंबर 2024, 06:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के साथ ही 15 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के रुझान आने शुरु हो गए हैं.  उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों में से 6 सीटों पर एनडीए और 3 सीटों पर सपा आगे चल रही है. वहीं बिहार की 4 सीटों में से 2 सीटों पर बीजेपी, एक पर राजद और एक सीट से बसपा आगे चल रही है. जबकि पंजाब की चार सीटों में से 2 सीटों पर आप और 2 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. 

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों में से 7 सीट पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं 2 सीटों पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. मीरापुर विधानसभा सीट से रालोद की मिथिलेश पाल 18 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं. मिथिलेश पाल को 35,364 वोट मिले हैं. जबकि सुंबुल राणा के खाते में 17,083 वोट आए हैं.

कुंदरकी विधानसभा सीट से 10 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के रामवीर सिंह ने मजबूत बढ़त बना ली है. रामवीर सिंह सपा प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान से 55,082 वोटों से आगे हो गए हैं. वहीं गाजियाबाद सीट से 12 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के संजीव शर्मा  को  50,293 वोट मिल चुके हैं. संजीव शर्मा सपा के सिंह राज जाटव से 38 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.

खैर विधानसभा सीट से सुरेंद्र दिलेर 19,884 वोटों से आगे चल रहे हैं. इस सीट से सपा प्रत्याशी चारू कैन दूसरे नंबर पर चल रही हैं. वहीं मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव की बढ़त 23 हजार से ज्यादा वोटों की हो चुकी है. 17 राउंड की गिनती के बाद तेज प्रताप यादव को 62,844 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी के अनुजेश प्रताप सिंह के खाते में अब तक 39,189 वोट आए हैं.

कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा की प्रत्याशी नसीम सोलंकी 13,742 वोटों से आगे चल रही हैं. नसीम सोलंकी को 18 राउंड की वोटिंग के बाद 67,131 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी के सुरेश अवस्थी को 53,389 वोट मिले हैं. 

 प्रयागराज की फूलपुर सीट से बीजेपी के दीपक पटेल की बढ़त 4,611 वोटों की हो गई है. 13 राउंड की गिनती के बाद दीपक पटेल को 33,358 वोट मिले हैं. जबकि सपा की मुजतबा सिद्दीकी के खाते में 28,747 वोट आए हैं.

कटेहरी विधानसभा सीट से सपा की शोभावती वर्मा 1,759  वोटों से आगे चल रही हैं. 10 राउंड की गिनती के बाद शोभावती वर्मा को  28,729  और बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद को 26,970 वोट मिले हैं. और मझवां विधानसभा सीट से शुचिस्मिता मौर्या 2,430 वोटों से आगे चल रही हैं. 14 राउंड की वोटिंग के बाद सुचिस्मिता मौर्य को 35,169 और सपा की डॉ ज्योति बिंद को 32,739 वोट मिले हैं. 

बिहार की चारों सीट पर एनडीए गठबंधन लीड ले चुकी है. तरारी सीट से बीजेपी के विशाल प्रशांत माले के राजू यादव से 10,841 वोटों से आगे चल रहे हैं. रामगढ़ सीट से बीजेपी के अशोक कुमार सिंह ने 705 वोटों की बढ़त बना ली है.  यहां दूसरे नंबर पर बसपा के सतीश कुमार यादव हैं. जबकि राजद के अजित कुमार सिंह तीसरे स्थान पर चले गए हैं. इमामगंज सीट  से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की दीपा कुमारी ने 5,000 से ज्यादा वोटों की बढ़त बना ली है. यहां राजद के रौशन कुमार दूसरे और जनसुराज के जितेंद्र पासवान तीसरे स्थान पर चल रहे हैं. जबकि बेलागंज सीट से से जदयू की मनोरमा देवी ने 16 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त बना ली है. यहां से राजद के विश्वनाथ कुमार सिंह दूसरे नंबर पर और जन सुराज पार्टी के मोहम्मद अमजद तीसरे स्थान पर हैं. 
पंजाब की चार विधानसभा सीटों में से 2-2 सीटों पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी आगे चल रही है. पंजाब की डेरा बाबा नानक सीट से कांग्रेस की जतिंदर कौर रंधावा आगे चल रही हैं. दूसरे नंबर पर आप के गुरदीप रंधावा हैं. 

उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर दो राउंड की वोटिंग हो चुकी है. इस सीट से बीजेपी की आशा नौटियाल 1005 वोटों से 

आगे चल रही हैं. उनको अब तक 3,286 वोट मिले हैं. जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज रावत को 2,281 वोट मिले हैं.

असम की पांच विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव के नतीजे भी आने शुरु हो गए हैं. यहां की पांच सीटों में से 2 सीटों पर बीजेपी, एक सीट पर कांग्रेस, एक सीट से असम गण परिषद और एक सीट पर UPP आगे चल रही है. 

केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट के लिए काउंटिंग जारी है. इस सीट से बीजेपी के सी कृष्णकुमार 464 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस के राहुल ममकुत्तथिल दूसरे नंबर पर और सीपीएम के डॉ पी सरीन तीसरे नंबर पर हैं.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: रिजल्ट आया नहीं, CM की पोस्ट पर महायुति और MVA के भीतर बवाल पहले हो गया!

 इन राज्यों में हुए थे उपचुनाव

उपचुनाव असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, मेघालय, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में हुए थे. विधानसभा उपचुनावों में उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर मुकाबला हुआ. राजस्थान में सात, पश्चिम बंगाल में छह, असम में पांच, पंजाब और बिहार में चार-चार, कर्नाटक में तीन और केरल-मध्य प्रदेश में दो-दो सीटों पर मुकाबला हुआ. छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तराखंड और मेघालय में एक-एक सीटों पर उपचुनाव हुआ. इन सभी सीटों के नतीजे भी आज घोषित किए जाएंगे.

वीडियो: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: नेताओं पर क्या बोले सोलापुर के लिंगायत समुदाय के लोग?

Advertisement