The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Maharashtra Assembly Election Results 2024 bigg boss contestant ajaz khan and Abhijeet Bichukale lost

महाराष्ट्र चुनाव: एक्टर एजाज खान ने भी वर्सोवा से चुनाव लड़ा था, NOTA से भी पिछड़ गए

Maharashtra Assembly Election Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बिग बॉस फेम एजाज खान और अभिजीत बिचुकले चुनाव हार गए हैं. दोनों को नोटा से भी कम वोट मिले.

Advertisement
bigg boss contestant ajaz khan and Abhijeet Bichukale lost
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बिग बॉस फेम एजाज खान और अभिजीत बिचुकले चुनाव हार गए हैं. (तस्वीर-सोशल मीडिया)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
23 नवंबर 2024 (Published: 09:54 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Election result) में NDA गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है. बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रहा है. गठबंधन को 231 सीटें मिलती दिख रही हैं. जाहिर है तमाम पॉपुलर सीटों पर हुए मुकाबलों और क्लोज एनकाउंटर्स में बीजेपी या उसके सहयोगियों को ही जीत मिली है.

वर्सोवा विधानसभा सीट भी चर्चा में है. हालांकि यहां महायुति की जीत नहीं हुई है. शिवसेना (यूबीटी) के हारून खान ने बीजेपी की भारती लवेकर को 1600 वोटों से हरा दिया है.

तो फिर चर्चा क्यों?

क्योंकि वर्सोवा से एक्टर एजाज खान ने भी चुनाव लड़ा था. बिग बॉस सीजन 7 के बाद ज्यादा चर्चा में आए एक्टर एजाज खान यहां से चुनाव हार गए हैं. उनकी जमानत जब्त हो गई है. आजाद समाज पार्टी (ASP) के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले एजाज को NOTA से भी कम वोट मिले हैं. एजाज को मात्र 155 वोट मिले, 1298 लोगों ने NOTA का बटन दबाया.

वर्सोवा विधानसभा सीट जीतने वाले हारून खान को 65396 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर रहीं BJP की डॉ. भारती लवेकरको 63796 लोगों ने वोट किया. मुकाबला कांटे का रहा. भारती लावेकर महज 1600 वोटों के मार्जिन से चुनाव हार गईं. वहीं एजाज खान 11वें नंबर पर रहे.

अभिजीत बिचकुले भी हारे

एजाज के अलावा एक और बिग बॉस फेम अभिजीत बिचुकले ने महाराष्ट्र के बारामती से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था. इस सीट पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने जीत दर्ज की है. अभिजीत बिचुकले को मात्र 94 वोट मिले. उनसे ज्यादा वोट नोटा पर पड़ गए. चुनाव आयोग के मुताबिक बारामती में 700 लोगों ने नोटा दबाया है. अभिजीत बिचुकले ने सतारा सीट से 2024 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था. तब उन्हें 1395 वोट मिले थे.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में महायुति की सुनामी आई कैसे, उद्धव ठाकरे को भी समझ नहीं आया

बारामती से अजित पवार को 1 लाख 81 हजार वोट मिले. वहीं एनसीपी (शरद पवार) के कैंडिडेट युगेंद्र पवार को 80 हजार वोट मिले. युगेंद्र पवार NCP (SP) प्रमुख शरद पवार के बेटे हैं. बारामती सीट शरद पवार परिवार की परंपरागत सीट मानी जाती है.

वीडियो: महाराष्ट्र चुनाव से पहले बिटकॉइन घोटाला में सुप्रिया सुले, नाना पटोले का नाम का पूरा सच क्या?

Advertisement