Maharashtra Election Results: देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस उम्मीदवार को कितने वोटों से हराया है?
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता Devendra Fadnavis ने नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से लगातार चौथी बार जीत दर्ज की है.

महाराष्ट्र की नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. इस सीट से महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस चौथी बार चुनावी मैदानी में उतरे. चुनाव आयोग के मुताबिक फडणवीस ने ये सीट जीत ली है. देवेंद्र फडणवीस को 1 लाख 29 हजार 401 वोट मिले हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी को कितने वोटों से हराया?देवेंद्र फडणवीस ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रफुल्ल गुडधे को 39 हजार 710 वोटों के अंतर से हराया है. प्रफुल्ल गुडधे को 89 हजार 691 वोट मिले हैं. बता दें कि नागपुर दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट साल 2009 से अस्तित्व में आई है. तब से देवेंद्र फडणवीस इसे जीतते आए हैं.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति यानी बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) गठबंधन को प्रचंड जीत मिली है. यहां बीजेपी ने 113 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और 20 सीटों पर पार्टी आगे चल रही है. शिवसेना (शिंदे गुट) को 51 सीटों पर जीत मिली है और 6 सीटों पर आगे चल रही है. एनसीपी (अजित पवार गुट) को 38 सीटों पर जीत मिल चुकी है और 3 सीटों पर आगे चल रही है.
ये भी पढ़ें- 'बंटेगे तो कटेंगे' पर बंट गए महायुति वाले, अब फडणवीस ने अजित पवार के लिए बहुत कुछ कहा है
वहीं महाविकास अघाड़ी (MVA) का प्रदर्शन लोकसभा चुनाव के नतीजों से उलट रहा. शिवसेना (UBT) को मात्र 20 सीटों पर जीत मिली है. कांग्रेस ने 12 सीटें जीत ली हैं और 3 सीटों पर लीड कर रही है. एनसीपी (शरद पवार गुट) ने 10 सीटें जीती हैं.
वीडियो: नागपुर दक्षिण पश्चिम: फडणवीस बनाम गुढ़दे पाटिल, विकास और नेतृत्व पर क्या है जनता की राय ?