The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Maharashtra ajit pawar distances himself from yogi adityanath statement

योगी आदित्यनाथ ने लगाया बंटेगे तो कटेंगे वाला नारा, अजित पवार ने बिना नाम लिए बहुत कुछ कह दिया

Maharashtra के उप मुख्यमंत्री Ajit Pawar ने योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर निशाना साधा है. अजित पवार ने कहा कि हमारे प्रदेश की तुलना किसी और प्रदेश से नहीं करनी चाहिए. महाराष्ट्र ने कभी भी सांप्रदायिक भेदभाव को स्वीकार नहीं किया है.

Advertisement
ajit pawar yogi adityanath maharashtra nawab malik
अजित पवार ने योगी आदित्यनाथ के बयान से किनारा किया है. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
8 नवंबर 2024 (Updated: 8 नवंबर 2024, 10:09 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र (Maharashtra Assembly Election) में बीजेपी के गठबंधन पार्टनर अजित पवार (Ajit Pawar) ने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान से किनारा कर लिया है. उन्होंने इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ बाहरी लोग इस तरह का बयान देते हैं. महाराष्ट्र के लोग सांप्रदायिक सदभावना बनाए रखने का प्रयास करते हैं. दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वी महाराष्ट्र के वाशिम जिले में एक चुनावी रैली में अपने इस नारे को दोहराया था.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी पर जब पत्रकारों ने अजित पवार से सवाल किया तो उन्होंने बिना उनका नाम लिए कहा कि हमारे प्रदेश की तुलना किसी और प्रदेश से नहीं करनी चाहिए. महाराष्ट्र ने कभी भी सांप्रदायिक भेदभाव को स्वीकार नहीं किया है. हमारा प्रदेश महाराज छत्रपति शिवाजी महाराज, राजर्षि शाहू महाराज, ज्योतिबा फुले और बाबा साहेब आंबेडकर की विचारधारा पर चलता है.

अजित पवार ने कहा कि शिवाजी महाराज की शिक्षा समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की थी. उन्होंने आगे कहा कि जब दूसरे राज्य से लोग महाराष्ट्र आते हैं तो वे अपने लोगों को ध्यान में रखकर बयान देते हैं. लेकिन महाराष्ट्र ने कभी इसे स्वीकार नहीं किया है. और यह यहां के सभी चुनावों का इतिहास रहा है.

योगी आदित्यनाथ के बयान से असहमति जताने के अलावा अजित पवार ने एक बार फिर से खुले तौर पर नवाब मलिक के लिए अपने समर्थन का इजहार किया है. उन्होंने कहा कि वह नवाब मलिक के लिए प्रचार करेंगे. नवाब मलिक को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था. और फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं. उन्होंने मानखुर्द-शिवाजीनगर सीट से पर्चा भरा है. पहले उनकी तैयारी निर्दलीय उतरने की थी. लेकिन फिर अजित पवार ने अपनी पार्टी से उन्हें टिकट दिया. 

इस सीट से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी के प्रत्याशी भी मैदान में हैं. बीजेपी शिंदे के उम्मीदवार का ही समर्थन कर रही है. बीजेपी ने नवाब मलिक की उम्मीदवारी का विरोध किया है. बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अजित पवार को नवाब मलिक को टिकट नहीं देना चाहिए था. नवाब मलिक के अलावा एनसीपी अजित खेमे ने मुंबई की अणुशक्ति सीट से उनकी बेटी सना मलिक को भी टिकट दिया है.

वीडियो: नेतानगरी: शाह ने शिंदे, अजित पवार से क्या मांगा? झारखंड की लड़ाई सोरेन-हिमंत बिस्वा सरमा के बीच?

Advertisement