The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • mahagathbandhan bihar assembly elections cpi ml candidate rambali singh against rahul kumar before tejashwi rahul seat sharing

महागठबंधन में सब ठीक नहीं? सीट शेयरिंग से पहले ही भाकपा-माले ने जहानाबाद में उतारा उम्मीदवार

Jahanabad की Ghosi Assembly Seat पर CPI-ML ने Rambali Singh को सिंबल अलॉट कर दिया है. खबरें थीं कि इस सीट से Tejashwi Yadav ने JDU से आए Rahul Sharma को चुनाव लड़ाने की तैयारी की थी.

Advertisement
mahagathbandhan bihar assembly elections cpi ml candidate rambali singh against rahul kumar before tejashwi rahul seat sharing
13 अक्टूबर को राहुल-तेजस्वी की मीटिंग होगी (PHOTO-India Today/PTI)
pic
मानस राज
13 अक्तूबर 2025 (Published: 01:46 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार (Bihar Elections) में सत्तारूढ़ दल एनडीए (NDA) में विधानसभा चुनावों के लिए सीटों का बंटवारा हो गया है. वहीं महागठबंधन (Mahagathbandhan) में सीटों को लेकर खींचतान बढ़ती दिख रही है. हालात कुछ ऐसे हैं कि हेलीकॉप्टर में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के साथ रोहू मछली खाने वाले विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के मुखिया मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) तो यहां तक कह दे रहे हैं कि 'महागठबंधन थोड़ा बीमार है, इलाज कराने दिल्ली जाना पड़ेगा.' खैर अब तक तो ये बीमारी बयानों की शक्ल में ही दिख रही थी. उम्मीद थी कि सभी पार्टियां साथ बैठकर एनडीए के खिलाफ अपने उम्मीदवार तय कर लेंगी. लेकिन ऐसी किसी मीटिंग से पहले ही महागठबंधन की ही पार्टी जहानाबाद की घोसी विधानसभा सीट (Jahanabad Ghosi Seat) पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माले (CPI-ML) ने रामबली सिंह (Rambali Singh) को सिंबल अलॉट कर दिया है. सीट बंटवारे से पहले चुनावी मैदान में कैंडिडेट उतारने से महागठबंधन की खींचतान अब सामने आ गई है.

तेजस्वी चाहते हैं राहुल कुमार घोसी से लड़ें

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माले ने जहानाबाद की घोसी सीट से रामबली सिंह को मैदान में उतार दिया है. 13 अक्टूबर से इस सीट पर नामांकन शुरू है. ऐसे में तेजस्वी यादव के संभावित प्रत्याशी राहुल शर्मा का क्या होगा? इस पर चर्चा शुरू हो गई है. दरअसल तेजस्वी यादव ने कुछ ही समय पहले जेडीयू से आए राहुल को आरजेडी जॉइन कराई है. अब आरजेडी से आए राहुल, महागठबंधन से चुनाव लड़ेंगे या नहीं? लड़ेंगे तो किस पार्टी से लड़ेंगे? इस पर संशय पैदा हो गया है.

कौन हैं राहुल, जिन्हें तेजस्वी का ‘भूमिहार स्ट्रोक’ माना जा रहा

राहुल शर्मा घोसी विधानसभा के ही पूर्व विधायक जगदीश शर्मा के बेटे हैं. जगदीश शर्मा इस क्षेत्र के कद्दावर भूमिहार नेता माने जाते थे. उन्होंने लगातार 8 बार इस सीट पर जीत दर्ज की. तेजस्वी द्वारा राहुल की जॉइनिंग को मगध क्षेत्र में भूमिहार समाज के वोट साधने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. राहुल ने पहली बार 2010 में विधानसभा का चुनाव जीता था.

रामबली सिंह सीट नहीं छोड़ रहे

तेजस्वी यादव ने राहुल को आरजेडी जॉइन तो करा दी, लेकिन उन्हें कहां से लड़ाया जाए? अब ये समस्या सामने आ रही है. इस सीट से वर्तमान विधायक रामबली सिंह अपनी सीट छोड़ने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में तेजस्वी के सामने चुनौती है कि राहुल को कहां सेट किया जाए. खबरें हैं कि 13 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर राहुल-तेजस्वी की मीटिंग होगी. इस मीटिंग का बाद महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर से कोहरा छंटने की संभावना है.

वीडियो: बिहार चुनाव: महागठबंधन के घोषणापत्र में नौकरी को लेकर क्या-क्या वादे किए गए हैं?

Advertisement

Advertisement

()