The Lallantop
Advertisement

गुजरात में 'खेला' हो गया, सूरत में वोटिंग से पहले ही BJP उम्मीदवार मुकेश दलाल बने सांसद

जैसे ही यह जानकारी सामने आई कि मुकेश दलाल को निर्विरोध चुन लिया गया है, BJP नेताओं ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया. गुजरात BJP के अध्यक्ष CR पाटिल ने X पर लिखा, "सूरत ने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहला कमल समर्पित किया है."

Advertisement
lok sabha elections 2024 bjp candidate mukesh dalal elected unopposed
BJP के मुकेश दलाल सूरत से निर्विविरोध चुने गए. (फोटो: ट्विटर)
font-size
Small
Medium
Large
22 अप्रैल 2024 (Updated: 22 अप्रैल 2024, 18:10 IST)
Updated: 22 अप्रैल 2024 18:10 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात के सूरत की लोकसभा सीट पर तीसरे चरण के तहत 7 मई को मतदान होना है, लेकिन उससे पहले ही BJP उम्मीदवार मुकेश दलाल को विजेता घोषित कर दिया गया है. सोमवार, 22 अप्रैल को उन्हें सूरत से सांसद चुन लिया गया (BJP Mukesh Dalal Surat). यह तब हुआ जब इस सीट पर बाकी सभी उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए. इससे एक दिन पहले कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार नीलेश कुंभानी के नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए थे. उनके तीन प्रस्तावकों ने एक हलफनामे में दावा किया था कि उन्होंने कुंभानी के नामांकन पत्रों पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं.

इधर, जैसे ही यह जानकारी सामने आई कि मुकेश दलाल को निर्विरोध चुन लिया गया है, BJP नेताओं ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया. गुजरात BJP के अध्यक्ष CR पाटिल ने X पर लिखा,

"सूरत ने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहला कमल समर्पित किया है."

इससे पहले जिला चुनाव अधिकारी (DEO) सौरभ पर्धी ने 21 अप्रैल को कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश कुंभानी के नामांकन पत्र रद्द होने की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि कुंभानी के तीनों प्रस्तावक उनके सामने पेश नहीं हुए थे.

इधर, कांग्रेस पार्टी के नेता बाबू मांगूकीया ने कहा कि तीनों प्रस्तावकों का अपहरण हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार की धमकी के सामने सब डरे हुए हैं. मांगूकिया ने आगे कहा कि चुनाव अधिकारी को यह नहीं जांचना चाहिए कि हस्ताक्षर हुए हैं या नहीं, बल्कि प्रस्तावकों के अपहरण की जांच करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- गुजरातः गिनती में घपले के चलते जीते थे BJP के मंत्री, कोर्ट ने चुनाव रद्द कर दिया

गुजरात में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं. कांग्रेस ने गुजरात की 26 में से 24 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, वहीं आम आदमी पार्टी भावनगर और भरूच से चुनाव लड़ रही है.

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, कांग्रेस और BJP के अलावा केवल BSP ही एकमात्र ऐसी राष्ट्रीय पार्टी थी जिसने सूरत सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा था.

thumbnail

Advertisement

Advertisement