गुजरात चुनाव से पहले लगातार जारी है लल्लनटॉप की स्पेशल सीरीज जमघट. जमघट में आजके मेहमान है गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष CR पाटिल. सौरभ द्विवेदी के साथ इस इंटरव्यूमें CR पाटिल ने गुजरात में पेपर लीक, भाजपा के राजनीतिक मुद्दों, बिलकिस बानो,गुजरात में आप की एंट्री और कई अन्य मुद्दों पर सवालों के जवाब दिए. गुजरात मेंटिकट कैसे बांटे गए और आगामी चुनावों में सभी 182 सीटें जीतने के दावे पर क्या बोलेपाटिल? देखिए पूरा इंटरव्यू.