The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • JMM drops out of Bihar election blames political conspiracy by Congress and RJD

बिहार चुनाव से अलग हुई हेमंत सोरेन की पार्टी JMM, कांग्रेस-RJD को 'करारा जवाब' देने की धमकी भी दी है

बिहार विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा करेगी. यह ऐलान करते हुए पार्टी ने कांग्रेस और राजद पर झामुमो के खिलाफ राजनीतिक साजिश का आरोप लगाया है.

Advertisement
Hemant soren bihar assembly election 2025
बिहार में हेमंत सोरेन की पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी (India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
21 अक्तूबर 2025 (Updated: 21 अक्तूबर 2025, 01:12 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) में सीट बंटवारे की पहली ‘परीक्षा’ में ही विपक्षी दलों की 'एकता' का धागा खुल गया है. कांग्रेस और आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) में खींचतान चल ही रही थी कि अब झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने भी दोनों दलों को कोसना शुरू कर दिया है. झारखंड में सत्ताधारी पार्टी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और आरजेडी ने मिलकर साजिश की है ताकि जेएमएम बिहार में विधानसभा चुनाव न लड़ पाए. अब हेमंत सोरेन की पार्टी के बिहार चुनाव में अकेले जाने के ऐलान के दो दिन बाद जेएमएम ने फैसला किया है कि वह बिहार चुनाव लड़ेगी ही नहीं.

जेएमएम के वरिष्ठ नेता सुदिव्य कुमार ने सोमवार 20 अक्टूबर को कहा कि उनकी पार्टी बिहार चुनाव नहीं लड़ेगी और ऐसा फैसला कांग्रेस और आरजेडी की राजनीतिक साजिश की वजह से झामुमो को सीटें न मिलने के कारण लिया गया है. सुदिव्य कुमार ने आगे कहा कि उनकी पार्टी झारखंड में कांग्रेस और राजद के साथ गठबंधन की समीक्षा करेगी और इस 'अवहेलना' का करारा जवाब देगी.

इससे पहले शनिवार 18 अक्टूबर को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली पार्टी JMM ने ऐलान किया था कि वह बिहार की 6 सीटों चकाई, धमदाहा, कटोरिया, मनिहारी, जमुई और पीरपैंती सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. क्योंकि महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर बातचीत सफल नहीं हो पाई है. इन सभी सीटों पर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होना है.

बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा राष्ट्रीय स्तर पर बने विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन का भी हिस्सा है. बिहार चुनाव में राजग के नेतृत्व में बने गठबंधन में भी वह शामिल है.

राजद के 143 उम्मीदवार मैदान में

इस बीच बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया भी सोमवार, 20 अक्टूबर 2025 को समाप्त हो गई. द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सोमवार 20 अक्टूबर को पार्टी के सभी 143 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया. इनमें 24 महिला और 16 मुस्लिम उम्मीदवार हैं.

कांग्रेस ने भी सोमवार 20 अक्टूबर को 6 और उम्मीदवारों की अपनी अंतिम सूची जारी की. इससे पार्टी की ओर से खड़ा किए गए उम्मीदवारों की कुल संख्या 60 हो गई है.

वीडियो: पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विन चौबे के बेटे ने नहीं भरा पर्चा, पिता ने फोन पर ऐसा क्या कह दिया?

Advertisement

Advertisement

()