The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Himachal Congress president Pratibha Singh clarification on her recent remark for Priyanka and Rahul Gandhi

प्रियंका-राहुल पर दिए बयान के लिए प्रतिभा सिंह ने क्यों कहा- "मेरा वो मतलब नहीं था"?

प्रतिभा सिंह ने बताया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर उनकी टिप्पणी के बाद सोनिया गांधी ने क्या कहा.

Advertisement
Pratibha Singh on Priyanka and Rahul Gandhi
प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और प्रतिभा सिंह (फाइल फोटो: आजतक)
pic
सुरभि गुप्ता
8 नवंबर 2022 (Updated: 8 नवंबर 2022, 08:02 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हिमाचल प्रदेश में चुनाव (Himachal Pradesh Elections) होने वाले हैं. 12 नवंबर को वोटिंग होनी है. दी लल्लनटॉप की भी दो टीमें ग्राउंड पर हैं. हिमाचल की जनता के मुद्दे खंगाल रही हैं. और, इसी सिलसिले में वापस आ चुका है ‘जमघट’- जहां हमारे संपादक सौरभ द्विवेदी सत्ता के दावेदारों से जनता के हिस्से के सवाल पूछते हैं. इस क्रम में सौरभ द्विवेदी ने बात की प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष और मंडी से सांसद प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) से.

हाल में प्रतिभा सिंह के एक इंटरव्यू की बड़ी चर्चा हुई थी और उसे लेकर विवाद भी हुआ. विवाद इस पर था कि प्रतिभा सिंह ने इंटरव्यू के दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर एक टिप्पणी कर दी थी. इसके बाद प्रतिभा सिंह की ओर से उस टिप्पणी पर स्पष्टीकरण भी आया था.

प्रतिभा सिंह ने कहा क्या था?

अंग्रेजी न्यूज़ वेबसाइट द प्रिंट को दिए एक इंटरव्यू में प्रतिभा सिंह ने एक सवाल के जवाब में जनरेशन गैप की बात करते हुए उन्होंने कहा था कि पुराने नेता जैसे काम किया करते थे, यंगस्टर अब वैसा नहीं करते हैं. उन्होंने इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी का नाम लेते हुए कहा कि जो उन लोगों ने किया वो आज के बच्चे नहीं करते. इस इंटरव्यू में प्रतिभा सिंह ने कहा था,

राहुल जी हैं, चाहे प्रियंका जी हैं, वो उतना टाइम नहीं देते तो लोगों को निराशा होती है और उतनी अहमियत भी नहीं देते.

चुनाव से पहले प्रतिभा सिंह का ये बयान चर्चा में आ गया था. विवाद बढ़ा, तो उन्हें सफाई देनी पड़ी.

लल्लनटॉप से बात करते हुए प्रतिभा सिंह ने बताया कि इंटरव्यू में वो इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के जमाने की बात कर रही थीं कि वो लोगों से खूब मिलते थे. उन्होंने कहा कि नये बच्चों को इस चीज पर थोड़ा काम करना होगा. उन्होंने कहा,

मैं बड़े स्पष्ट तौर पर आपसे ये कहना चाहती हूं. मुझे नहीं पता कि जिन्होंने वो इंटरव्यू लिया उनका क्या इरादा था. किस मकसद से उन्होंने वो सवाल पूछा. उन्होंने बस गांधी परिवार की बात की तो मैंने पंडित नेहरू जी से शुरुआत की.

प्रतिभा सिंह ने बताया कि किस तरह देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू उनके पति वीरभद्र सिंह को बुलाकर राजनीति में आने को कहा था. उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी ने वीरभद्र सिंह को राजनीति में तैयार किया. राजीव गांधी भी अक्सर हिमाचल आकर लोगों से मिलते थे. 

‘मेरा वो मतलब नहीं था’

प्रतिभा सिंह ने बताया कि उस इंटरव्यू में उन्होंने यही बोलने की कोशिश की थी कि अब थोड़ा जनरेशन गैप आ गया है. उन्होंने कहा,

ये सिर्फ उनके परिवार में ही नहीं है, हमारी फैमिली में भी है. आजकल के बच्चों का काम करने का अपना तरीका है. दुर्भाग्य से कई बार लोग इसको बढ़ा-चढ़ा कर और इस परिप्रेक्ष्य में दिखाते हैं कि हमने आपके विरुद्ध कुछ बोल दिया. जबकि मेरा वो मतलब नहीं था.

सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने क्या कहा?

प्रतिभा सिंह के मुताबिक उस इंटरव्यू पर हुए विवाद के बाद वो सोनिया गांधी से मिली थीं. उन्होंने पूरे मामले पर उनसे बात की थी. इस पर सोनिया गांधी ने हंसकर कहा था कि वो जानती हैं, ये सब राजनीति में होता है. प्रतिभा सिंह ने बताया कि उन्होंने प्रियंका गांधी से मिलकर भी इस पूरे मामले पर बात की थी और प्रियंका ने भी उनका वो इंटरव्यू देखा था. 

वीडियो- हिमाचल चुनाव 2022: कांग्रेसियों ने राहुल गांधी के हिमाचल चुनाव में नहीं आने की क्या वजह बताई?

Advertisement