भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने गुजरात विधानसभा चुनाव, 2022 की मतदान तिथियों कीघोषणा की. गुजरात 1 और 5 दिसंबर को मतदान के लिए तैयार है. लल्लनटॉप की टीम मैदानसे चुनाव को कवर कर रही है. इस वीडियो में लल्लनटॉप के अभिनव पांडे ने अहमदाबाद केलोगों से गुजरात चुनाव में मोदी फैक्टर और आने वाले चुनावों में आप और कांग्रेसपार्टी की संभावनाओं के बारे में बात की. देखिए वीडियो.