The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • digha bihar election result 2025 live updates bihar vidhan sabha chunav parinam divya gautam result

Bihar Election Result: सुशांत सिंह राजपूत की बहन दिव्या गौतम की सीट का परिणाम भी आ गया

सुशांत सिंह राजपूत की बहन दिव्या गौतम दीघा सीट से चुनाव हार गईं. सीपीआई माले के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली दिव्या को भाजपा के संजीव चौरसिया ने 59 हजार वोटों से हराया है.

Advertisement
digha seat divya gautam sushant singh rajput
दीघा सीट से सुशांत सिंह राजपूत की बहन चुनाव लड़ रही थीं (India today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
14 नवंबर 2025 (Published: 10:42 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सुशांत सिंह राजपूत की बहन दिव्या गौतम 59 हजार वोटों से चुनाव हार गई हैं. पटना जिले की दीघा सीट पर वह कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया- मार्क्सवादी लेनिनवादी पार्टी की उम्मीदवार थीं. उन्हें भाजपा के संजीव चौरसिया ने हराया है. 14 नवंबर को चुनाव आयोग की ओर से घोषित नतीजे में संजीव चौरसिया को 1 लाख 11 हजार वोट मिले. जबकि दिव्या को 51 हजार 922 लोगों ने वोट दिया. तीसरे नंबर पर जनसुराज पार्टी के रितेश रंजन सिंह उर्फ बिट्टू सिंह रहे. उन्हें 22 हजार 71 वोट मिले.

दीघा विधानसभा सीट के नतीजे
उम्मीदवारसंजीव चौरसिया (भाजपा)दिव्या गौतम (CPI-ML)रितेश रंजन सिंह
वोट11100151922 22071
कौन हैं दिव्या गौतम

दिव्या गौतम दिवंगत बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की ममेरी बहन हैं. हालांकि, वह अपने इस पहचान को उजागर करने से परहेज करती हैं. चुनाव के दौरान भी उन्होंने प्रचार में अपने भाई के नाम का इस्तेमाल नहीं किया.

33 साल की दिव्या का थियेटर और एजुकेशन की दुनिया से वास्ता बना हुआ है और समाजसेवा के साथ वह रिसर्च भी कर रही हैं. इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दिव्या गौतम ने बिहार लोकसेवा आयोग की परीक्षा भी क्वालिफाई की है. उन्हें सप्लाई इंस्पेक्टर की नौकरी भी मिली. लेकिन उन्होंने इसे लेने से इनकार कर दिया.

पटना विश्वविद्यालय से उन्होंने मास कम्युनिकेशन में स्पेशलाइजेशन किया है, जिसमें वह टॉपर भी रहीं. इसके अलावा, पटना वुमेन्स कॉलेज में उन्होंने असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी भी की है. यहां 3 साल से ज्यादा समय तक उन्होंने अध्यापन किया है. कॉलेज के जमाने से ही वह पॉलिटिक्स में एक्टिव रहीं और सीपीआई-माले के स्टूडेंट विंग आईसा (AISA) से जुड़ गई थीं. 

दिव्या ने बिट्स पिलानी से मानविकी में पीएचडी की है. इसके अलावा मुंबई के प्रतिष्ठित टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) से वीमेन स्टडीज में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है. साल 2012 में उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी में आईसा से छात्रसंघ चुनाव भी लड़ा लेकिन हार गईं.

वीडियो: Bihar Election Result: प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, मनीष कश्यप-रितेश पांडे तक हार गए

Advertisement

Advertisement

()