The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • delhi mustafabad mla mohan singh bisht demand to rename his constituency shiv vihar or shiv puri

मुस्तफाबाद से विधायक बने मोहन सिंह बिष्ट, पहली मांग- नाम बदलकर 'शिव विहार' कर दो

Delhi assembly election result: Delhi की Mustafabad विधानसभा सीट के नवनिर्वाचित विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने आगे दावा किया कि एक तरफ 58 फीसदी (हिंदू) लोग हैं. और दूसरी तरफ 42 फीसदी (मुस्लिम). यह 58 फीसदी लोगों का अधिकार है कि उनके हिसाब से नाम बदला जाए.

Advertisement
Mustafabad shiv vihar shiv puri mohan singh bisht
मोहन सिंह बिष्ट ने निर्वाचन क्षेत्र बदलने की मांग की है. (PTI)
pic
आनंद कुमार
10 फ़रवरी 2025 (Published: 09:22 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली विधानसभा (Delhi assembly election result) की मुस्तफाबाद सीट से BJP के नवनिर्वाचित विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने अपने निर्वाचन क्षेत्र का नाम बदलने की मांग की है. उन्होंने मुस्तफाबाद का नाम बदलकर 'शिव विहार' या 'शिव पुरी' रखने का प्रस्ताव दिया है.

मोहन सिंह बिष्ट ने ANI से बातचीत करते हुए कहा, 

मैं इस क्षेत्र का नाम मुस्तफाबाद से बदलकर शिव पुरी या शिव विहार रखूंगा. मैंने पहले भी यही कहा है. मैं यह समझ नहीं पा रहा हूं कि राजनीतिक दल मुस्तफाबाद नाम पर इतने मेहरबान क्यों हैं? जहां हिंदुओं की ज्यादा आबादी हो उसका नाम शिव पुरी या शिव विहार क्यों नहीं रखा जा सकता है? लोग मुस्तफा नाम से परेशान हैं. और इसे बदला जाना चाहिए. मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि ऐसा हो.

मोहन सिंह बिष्ट ने आगे दावा किया कि एक तरफ 58 फीसदी (हिंदू) लोग हैं. और दूसरी तरफ 42 फीसदी (मुस्लिम). यह 58 फीसदी लोगों का अधिकार है कि उनके हिसाब से नाम बदला जाए.

मुस्तफाबाद सीट से मोहन सिंह बिष्ट ने आम आदमी पार्टी के आदिल अहमद खान को 17 हजार 578 वोटों से हराया. उनकी जीत में AIMIM कैंडिडेट ताहिर हुसैन की अहम भूमिका रही. ताहिर हुसैन 33 हजार से ज्यादा वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे. मोहन सिंह बिष्ट छठी बार विधायक चुने गए हैं. इससे पहले वो करावल नगर सीट से चुनाव लड़ते रहे थे. लेकिन इस बार पार्टी ने उनको मुस्तफाबाद सीट से टिकट दिया. करावल नगर से इस बार बीजेपी ने कपिल मिश्रा को टिकट दिया था.

बीजेपी में मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवारों के तौर पर मोहन सिंह बिष्ट का भी नाम शामिल है. इन अटकलों के जवाब में बिष्ट ने बताया, 

पार्टी ने मुझे सात बार चुनाव लड़ने का मौका दिया. और मैंने छह बार जीत दर्ज की. मैं पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता हूं. और पार्टी जिसे भी चुनेगी. वह कमल का चिन्ह थामेगा.

ये भी पढ़ें - 'केजरीवाल ने देर कर दी', प्रशांत किशोर ने AAP की हार का सबसे बड़ा कारण बताया!

दिल्ली में 27 साल के बाद बीजेपी सत्ता में आई है. उसने 70 विधानसभा सीटों  में से 48 पर जीत दर्ज की है. वहीं आप को 22 सीटों पर जीत मिली, जबकि कांग्रेस के खाते में एक भी सीट नहीं गई.

वीडियो: दिल्ली चुनाव जीतते ही BJP प्रत्याशी मोहन बिष्ट ने मुस्तफाबाद का नाम बदलकर क्या रखने की बात कही?

Advertisement