The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Delhi CM Atishi Resignation to LG VK Saxena After Arvind Kejriwal Lost Delhi Assembly Election

आतिशी ने दिया CM पद से इस्तीफा, दिल्ली के उपराज्यपाल को सौंपा लेटर

Atishi Resignation: इस चुनाव में अगर आम आदमी पार्टी की जीत हो जाती, तो भी आतिशी CM पद से इस्तीफा देतीं. ऐसा खुद उन्होंने कहा था. इस बात की पुष्टि Arvind Kejriwal ने भी अपने चुनाव अभियान के दौरान की थी.

Advertisement
Atishi with LG VK Saxena
आतिशी ने CM पद से इस्तीफा दे दिया. (फाइल फोटो: PTI)
pic
रवि सुमन
9 फ़रवरी 2025 (Updated: 9 फ़रवरी 2025, 12:48 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

AAP नेता आतिशी CM पद से अपना इस्तीफा (Atishi Resigned) सौंपने 'राज निवास' पहुंचीं. ‘राज निवास’ राष्ट्रीय राजधानी के उपराज्यपाल का आधिकारिक आवास है. फिलहाल यहां वीके सक्सेना रहते हैं. आतिशी ने उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है और इसी के साथ वो दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री हो गईं.

8 फरवरी को आए विधानसभा चुनाव परिणामों में आतिशी की पार्टी को करारी हार मिली. हालांकि, उनका इस्तीफा तब भी हो सकता था अगर उनकी पार्टी की जीत होती. क्योंकि 21 सितंबर, 2024 को CM पद की शपथ लेते ही आतिशी ने ये स्पष्ट कर दिया था कि वो अल्पकालीन मुख्यमंत्री बनेंगी.

उन्होंने कहा था कि उनका मुख्यमंत्री बनने का उद्देश्य ही यही है कि वो अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बना सकें. आतिशी को इस चुनाव में अपनी सीट पर तो जीत मिल गई लेकिन केजरीवाल को फिर से CM बनाने का उनका उद्देश्य पूरा नहीं हो सका. 

इलेक्शन कैंपेन के दौरान अरविंद केजरीवाल से भी इस संबंध में सवाल पूछे गए थे. उन्होंने भी स्पष्ट किया था कि आतिशी थोड़े समय के लिए मुख्यमंत्री बनी हैं.

2020 के दिल्ली चुनाव में 62 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी इस बार 22 सीटों पर आ गई. भाजपा को 48 सीटों पर जीत मिली.

ये भी पढ़ें: कभी PM बनने की चाहत, अब विधायकी भी नहीं, राज्यसभा भी दूर... केजरीवाल अब करें तो करें क्या?

दिल्ली का अगला CM कौन?

इंडिया टुडे ग्रुप के इनपुट्स के मुताबिक, आज यानी 9 फरवरी की शाम को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा अपने सभी जीते हुए विधायकों से मिलेंगे. 8 फरवरी की शाम को BJP दफ्तर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह के साथ शपथग्रहण और दिल्ली में बनने वाली सरकार की रूपरेखा को लेकर चर्चा हुई थी.

अगले सप्ताह प्रधानमंत्री विदेश दौरे पर जाने वाले हैं. ऐसी संभावना है कि उनके लौटने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए शपथग्रहण समारोह का आयोजन हो सकता है.

इस बीच खबर है कि नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल को हराने वाले परवेश वर्मा ने दिल्ली के LG से मुलाकात की है. LG ने दिल्ली विधानसभा को भंग कर दिया है. 

अभी ये स्पष्ट नहीं है कि भाजपा की ओर से दिल्ली में मुख्यमंत्री की कुर्सी किसे दी जाएगी. भाजपा ने राजस्थान में भजन लाल शर्मा, मध्य प्रदेश में मोहन यादव और छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साई को मुख्यमंत्री बनाकर सबको हैरान कर दिया था. लेकिन फिलहाल खबरों में कुछ भाजपा नेताओं के नाम की चर्चा है. दिल्ली CM के लिए परवेश वर्मा की चर्चा है. इस रेस में वीरेंद्र सचदेवा, विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, आशीष सूद और जितेंद्र महाजन के अलावा बांसुरी स्वराज और मनोज तिवारी का नाम भी शामिल है.

वीडियो: नेतानगरी: दिल्ली-पंजाब में टूट और केजरीवाल के दोबारा जेल जाने का खतरा... AAP के पास क्या रास्ता है?

Advertisement