Coimbatore Lok Sabha Result: कोयंबटूर में BJP के अन्नामलाई पीछे, क्या 'खेला' हो गया?
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस बार इस सीट पर सीधा मुकाबला के अन्नामलाई और सिंगई जी रामचंद्रन के बीच है. हालांकि, कोयंबटूर के पूर्व मेयर और DMK उम्मीदवार पी राजकुमार भी कड़ी दावेदारी पेश कर रहे हैं.

तमिलनाडु की कोयंबटूर लोकसभा सीट (Coimbatore Lok Sabha Result) से BJP के के अन्नामलाई (K Annamalai Result) पीछे चल रहे हैं. तमिलनाडु BJP अध्यक्ष के अन्नामलाई का मुकाबला DMK के गणपति पी राजकुमार और AIADMK के सिंगई जी रामचंद्रन से है. DMK इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. अभी तक की मतगणना के मुताबिक, गणपति पी राजकुमार को 81 हजार से अधिक वोट मिल चुके हैं, वहीं अन्नामलाई को 62 हजार से अधिक वोट मिले हैं.
2014 और 2019 के चुनाव नतीजेपिछले लोकसभा चुनाव में इस सीट पर CPM के पी आर नटराजन ने जीत हासिल की थी. CPM को ये सीट UPA गठबंधन के खाते से मिली थी. नजराजन लगभग 46 प्रतिशत वोट के साथ पहले नंबर पर थे. उन्हें लगभग 5 लाख 71 हजार वोट मिले थे. BJP के सी पी राधाकृष्णन लगभग 3 लाख 92 हजार वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे. उनका वोट प्रतिशत लगभग 31 रहा था. तीसरे नंबर पर MNM के आर महेंद्रन रहे थे. उन्हें लगभग एक लाख 45 हजार वोट मिले थे. उनका वोट प्रतिशत लगभग 12 था.
बात अगर 2004 के लोकसभा चुनाव की करें तो इस सीट पर AIADMK के पी नागराजन ने जीत हासिल की थी. उन्हें लगभग 4 लाख 31 हजार वोट मिले थे. उनका वोट प्रतिशत 37 रहा था. BJP के सी पी राधाकृष्णन लगभग 3 लाख 90 हजार वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे. उनका वोट प्रतिशत 34 रहा था. वहीं DMK के के गणेशकुमार लगभग 2 लाख 17 हजार वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे. उनका वोट प्रतिशत लगभग 19 था.
कोयंबटूर सीट के समीकरणराजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस बार इस सीट पर सीधा मुकाबला के अन्नामलाई और सिंगई जी रामचंद्रन के बीच है. हालांकि, कोयंबटूर के पूर्व मेयर और DMK उम्मीदवार पी राजकुमार भी कड़ी दावेदारी पेश कर रहे हैं. पिछले 10 साल से DMK ने इस सीट से चुनाव नहीं लड़ा है, ये सीट उनके सहयोगी वाम दलों के पास रही है.
ये भी पढ़ें- 39 साल के अन्नामलाई में ऐसा क्या है? जिसके लिए BJP ने NDA में टूट भी कबूल कर ली
लोकसभा चुनावों में कोयंबटूर सीट पर लेफ्ट ने 7 बार, कांग्रेस ने 5 बार, DMK और BJP ने दो-दो बार जीत हासिल की है. वहीं एक बार ये सीट AIADMK के पास रही है.
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार के चुनाव में के अन्नामलाई को हराने के लिए चिर-विरोधी DMK और AIADMK ने हाथ मिलाया है. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों पार्टियों में एक सीक्रेट डील हुई है. इस डील के तहत ही DMK ने 'लो प्रोफाइल' वाले उम्मीदवार को मैदान में उतारा है.
वीडियो: K अन्नामलाई ने पत्रकार से कह दी चुभने वाली बात! कांग्रेस ने अहंकारी बता दिया