Chanpatia Election Result 2025: जन सुराज के मनीष कश्यप पीछे, कांग्रेस के अभिषेक आगे निकले
Bihar Chunav 2025 Result: यह सीट 2000 के बाद से भाजपा का गढ़ रही है, जिसमें पार्टी ने लगातार छह विधानसभा चुनाव जीते हैं. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में, भाजपा के उमाकांत सिंह ने कांग्रेस के अभिषेक रंजन को 13,469 वोटों के अंतर से हराया था.

बिहार के पश्चिमी चंपारण में चनपटिया एक हॉट सीट बन चुकी है. इस विधानसभा सीट पर प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली जन सुराज पार्टी से चर्चित मनीष कश्यप (Manish Kashyap) मैदान में हैं. वहीं बीजेपी ने इस सीट से उमाकांत सिंह को मैदान में उतारा है. चनपटिया सीट पर इस बार 74.18 प्रतिशत मतदान हुआ था.
चनपटिया विधानसभा के प्रत्याशी1. अभिषेक रंजन -कांग्रेस
2. उमाकांत सिंह-भाजपा
3. त्रिपुरारी कुमार तिवारी उर्फ मनीश कश्यप-जन सुराज पार्टी
4. विपिन बिहारी उर्फ विपिन नाथ तिवारी-लोकतांत्रिक जन सुराज पार्टी
5. मोहम्मद सोएब-निर्दलीय
यह सीट 2000 के बाद से भाजपा का गढ़ रही है, जिसमें पार्टी ने लगातार छह विधानसभा चुनाव जीते हैं. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में, भाजपा के उमाकांत सिंह ने कांग्रेस के अभिषेक रंजन को 13,469 वोटों के अंतर से हराया था. इस क्षेत्र में मुख्य रूप से ग्रामीण मतदाता हैं, साथ ही अनुसूचित जाति और मुस्लिम मतदाताओं की भी महत्वपूर्ण संख्या है. फिलहाल इस सीट पर कांग्रेस के अभिषेक रंजन आगे चल रहे हैं.
वीडियो: BJP का दामन छोड़ जन सुराज से जुड़े मनीष कश्यप, ज्वाइनिंग के बाद ये बयान दिया


