The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Chainpur Election Result 2025 JDU Zama Khan RJD Brij Kishor Bind BSP Dhiraj Kumar Singh

चैनपुर सीट रिजल्ट: JDU के जमा खान बढ़त तो बनाए हुए हैं, लेकिन कभी भी खेला हो सकता है!

Chainpur Election Result 2025: JDU के Md. Zama Khan लीड बनाए हुए हैं. BSP के Dhiraj Kumar Singh और RJD के Brij Kishor Bind उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

Advertisement
Chainpur Election Result 2025
RJD के ब्रिज किशोर बिंद(बाएं) से नीतीश के साथी मोहम्मद जमा खान(दाएं) लीड बनाए हुए हैं. (फोटो- सोशल मीडिया)
pic
हरीश
14 नवंबर 2025 (Published: 02:54 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election Result) के लिए वोटों की गिनती जारी है. इस दौरान कैमूर जिले में आने वाली चैनपुर सीट पर भी कई लोगों की नजरें हैं. जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उम्मीदवार मोहम्मद जमा खान इस सीट से बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के ब्रिज किशोर बिंद और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के धीरज कुमार सिंह उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

22 में से 10 राउंड की गिनती तक, जमा खान को करीब 22 हजार वोट मिल चुके हैं. जबकि ब्रिज किशोर और धीरज कुमार 18-18 हजार वोटों तक पहुंचे हैं. चैनपुर, एनडीए के 4 मुस्लिम उम्मीदवारों में से एक वाली सीट है. जमा खान नीतीश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हैं. इसके साथ ही वो राज्य में फिलहाल इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं.

बता दें कि इस बार चैनपुर सीट पर ज्यादातर नेता पार्टियां बदलकर चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले चुनाव में मोहम्मद जमा खान ने 24,294 वोटों से जीत दर्ज की थी, तब उन्होंने बसपा से चुनाव लड़ा था. जबकि बृज किशोर बिंद तब भाजपा में रहकर दूसरे नंबर पर रहे थे. उससे पहले, 2015 में बृज किशोर बिंद ने जमा खान को हराया था. चैनपुर विधानसभा सीट कैमूर के सासाराम संसदीय सीट के अंतर्गत आती है. यहां से मनोज कुमार कांग्रेस सांसद हैं.

ये भी पढ़ें- चिराग पासवान की पार्टी की 28 सीटों पर क्या हुआ?

चैनपुर की सीट पर बसपा का काफी प्रभाव रहा है. यहां से दो बार बसपा के विधायक जीते. महाबली सिंह और जमा खान. 1995 से लगातार यहां बसपा रनर अप रही है. ऐसे में यहां से बसपा को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

एक अहम बात ये भी है कि वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने यहां से बाल गोविंद बिंद को महागठबंधन का प्रत्याशी घोषित किया था. वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी ने कैमूर पहुंचकर घोषणा की कि वीआईपी के बाल गोविंद बिंद ही चैनपुर से महागठबंधन के अधिकृत प्रत्याशी होंगे. पर इस पर आखिर तक कोई स्पष्टता नहीं दी गई.

वीडियो: बिहार चुनाव रिजल्ट से पहले आरजेडी के मनोज झा ने क्या बता दिया?

Advertisement

Advertisement

()