AAP के इस आरोप के जवाब में गुजरात BJP अध्यक्ष ने अपना पूरा इतिहास बता डाला!
अरविंद केजरीवाल के लिए लल्लनटॉप के इंटरव्यू में बड़ी बात कह गए सीआर पाटिल

गुजरात चुनाव (Gujarat Election 2022) में वोटिंग 1 और 5 दिसंबर को है. लल्लनटॉप की तीन टीमें ग्राउंड पर हैं. गुजरात की जनता के मुद्दे खंगाल रही हैं. चुनावी कवरेज के इसी सिलसिले के साथ वापस आ चुका है 'जमघट', जहां हमारे संपादक सौरभ द्विवेदी सत्ता के दावेदारों से जनता के हिस्से के सवाल पूछते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला, गृहमंत्री हर्ष सांघवी, कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी समेत सभी 'बड़े' नेताओं के इंटरव्यू हो चुके हैं. इसके बाद हमने बात की गुजरात भाजपा के अध्यक्ष और नवसारी से सांसद चंद्रकांत रघुनाथ पाटिल (CR Patil) से.
विपक्षी पार्टियां, ख़ासतौर पर आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को बार-बार उठाती है कि पाटिल ग़ैर-गुजराती हैं. दरअसल, पाटिल का जन्म महाराष्ट्र के जलगांव में हुआ था. ये सवाल हमने पूछ लिया. जवाब में पाटिल ने अरविंद केजरीवाल पर ही सवाल उठा दिए.
वे बोले,
"मैं जन्म से ही गुजरात में हूं. गुजरात में लोग मुझे इतना चाहते हैं कि मैं तीन बार लोकसभा चुनाव लड़ा हूं. तीनों बार ही अच्छे वोटों से जीता हूं. गुजरात की सारी संस्कृति हमने अडॉप्ट की है, क्योंकि हमारे बचपन में गुजरात और महाराष्ट्र एक था. 1955 का मेरा जन्म है और तभी से मैं गुजरात में हूं. राजनीतिक पार्टियों को कोई मुद्दा नहीं मिलता, तो ऐसे मुद्दे उठाने की कोशिश करते हैं.
2009 से 2022 तक तो मैंने लोकसभा में नवसारी का प्रतिनिधित्व किया है. गुजरात के लोगों को ज़्यादा दिक़्क़त नहीं है. दिक़्क़त है AAP के लोगों को. जो ख़ुद दिल्ली के नहीं हैं और दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं."
गुजरात चुनाव में भाजपा के टिकट वितरण पर क्या बोले? और मौजूदा CM भूपेंद्र पटेल और पूर्व CM विजय रुपाणी के साथ संबंधों पर क्या कहा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने. ये जानने के लिए देखिए वीडियो -
जमघट: CR पाटिल पेपर लीक, बिलकिस बानो और गुजरात में AAP की एंट्री पर क्या बोले?