The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • bjp threatening sandeshkhali women who want to drop rape case tmc allegation

"संदेशखाली मामले में महिला को जान से मारने की धमकी" TMC का BJP पर बड़ा आरोप

Sandeshkhali मामले में TMC ने एक वीडियो जारी किया है. इसमें एक महिला दावा कर रही हैं कि वो केस वापस लेना चाहती हैं. TMC ने आरोप लगाया है कि BJP महिला को धमकी दे रही है.

Advertisement
Sandeshkhali
BJP ने TMC के आरोपों को खारीज कर दिया है. (सांकेतिक तस्वीर: PTI)
pic
रवि सुमन
9 मई 2024 (Updated: 9 मई 2024, 09:18 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

संदेशखाली (Sandeshkhali) मामले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने BJP पर गंभीर आरोप लगाए हैं. TMC ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता संदेशखाली की उन महिलाओं को जान से मारने की घमकी दे रहे हैं जो शिकायत वापस लेना चाहती हैं. वहीं भाजपा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि TMC महिलाओं को रिश्वत देकर उन पर दबाव बना रही है.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, TMC नेता शशि पांजा ने उस वीडियो का जिक्र किया है जो कुछ दिनों पहले वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में दावा किया गया था कि भाजपा ने इस पूरे मामले की योजना बनाई थी. ये भी दावा किया गया था कि भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के कहने पर यौन उत्पीड़न की शिकायतें दर्ज कराई गई थीं. इसके बाद कोलकाता में पांजा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं ने शिकायतें वापस लेने की इच्छा जताई थी. लेकिन उन्हें धमकाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: संदेशखाली में खलबली, CBI रेड में घर से गोला-बारूद मिलने का दावा, NSG बॉम्ब स्क्वॉड को बुलाया गया

TMC नेता शशि पांजा ने एक और वीडियो का जिक्र किया जिसमें एक महिला कह रही हैं कि वो रेप का मामला वापस लेना चाहती हैं. पांजा ने कहा कि ये BJP की ओर से शर्मनाक कदम है. उन्होंने आगे कहा कि BJP ने ना सिर्फ महिलाओं बल्कि पूरे पश्चिम बंगाल की छवि को धूमिल किया है. वीडियो में महिला ने ये दावे किए-

  • पुलिस में रेप की झूठी शिकायत दर्ज कराई गई थी.
  • स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं मम्पी दास और पियाली दास ने उनसे एक खाली कागज पर हस्ताक्षर करवाए थे. बाद में इसको रेप की शिकायत में बदल दिया गया.
  • महिला अपने बकाये का भुगतान कराना चाहती थीं. 

इस बीच पियाली दास ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा है कि जो महिला वीडियो में दिख रही हैं वो रेखा पात्रा के साथ पुलिस स्टेशन गई थीं और शिकायत दर्ज करवाई थीं. दास ने कहा कि अब हो सकता है कि दबाव में आकर वो मामला वापस लेने के बारे में सोच रही होंगी. उन्होंने आरोप लगाया कि TMC कार्यकर्ता महिलाओं को ये ऐसा कहने के लिए रिश्वत दे रहे हैं. 

भाजपा सांसद समिक भट्टाचार्य ने भी TMC के आरोपों को नकार दिया. भट्टाचार्य ने कहा कि ये भाजपा ही है जो महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ रही है. 

संदेशखाली के महिलाओं ने TMC नेता शाहजहां शेख और उसके साथियों पर रेप और जमीन हड़पने का आरोप लगाया. कलकत्ता हई कोर्ट के आदेश के बाद शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया गया.

वीडियो: नेतानगरी: क्या मोहम्मद शमी संदेशखाली से चुनाव लड़ेंगे? सब पता चल गया

Advertisement