The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • bihar vidhansabha elections 2025 mahagathbandhan tejashwi yadav press conference

तेजस्वी यादव ने किए 3 बड़े वादे: जीविका दीदियों को सरकारी दर्जा, संविदा कर्मी स्थायी, हर परिवार को नौकरी

Mahagathbandhan में मतभेद के सवाल पर तेजस्वी के जवाब के बाद राजनीतिक गलियारों में नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं. अब सबकी नजरें गुरुवार 23 अक्टूबर की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर हैं, जहां वो शायद महागठबंधन की रणनीति और सीट बंटवारे पर खुलकर बोलें. साथ ही तेजस्वी की इस प्रेस कॉफ्रेंस के बाद ‘आर्थिक न्याय’ का एक नया नारा सामने आया है.

Advertisement
bihar vidhansabha elections 2025 mahagathbandhan tejashwi yadav press conference
प्रेस कांफ्रेंस में तेजस्वी यादव (PHOTO-X)
pic
मानस राज
22 अक्तूबर 2025 (Published: 12:40 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

‘जीविका दीदियों को सरकारी दर्जा, संविदा कर्मी होंगे स्थायी, हर परिवार को नौकरी का वादा’; ये वादे किए हैं बिहार चुनाव में ताल ठोक रहे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने. प्रदेश की राजधानी पटना में आरजेडी प्रमुख और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए तीन ऐसे चुनावी ऐलान कर दिए, जिन्होंने सबका ध्यान खींच लिया. तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव का मन बना चुकी है. लोग मौजूदा डबल इंजन वाली सरकार से नाराज हैं. भ्रष्टाचार, अपराध, बेरोजगारी और पलायन से लोग परेशान हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने हमारी पहले की घोषणाओं की नकल करके जनता को गुमराह किया है. इस  प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने क्या कहा, एक-एक कर के समझते हैं.

जीविका दीदियों को मिलेगा सरकारी कर्मचारी का दर्जा

तेजस्वी यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार ने जीविका दीदियों के साथ अन्याय किया है. उन्होंने घोषणा की कि अगर आरजेडी की सरकार बनी, तो सभी सीएम जीविका दीदियों (कम्युनिटी मोबिलाइजर) को स्थायी किया जाएगा और उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा. तेजस्वी ने कहा कि उनकी सैलरी 10 हजार रुपए से बढ़ाकर 30 हजार रुपए प्रति माह की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने जीविका दीदियों के लिए कई और राहतें भी गिनाईं. तेजस्वी ने जीविका दीदियों को लेकर कहा-

  • लिए गए लोन पर ब्याज माफ किया जाएगा. 
  • अगले दो वर्षों तक उन्हें ब्याजमुक्त लोन दिया जाएगा.
  • हर जीविका दीदी को 2,000 रुपए का अतिरिक्त भत्ता मिलेगा. 
  • हर दीदी को 5 लाख रुपए का बीमा कवर भी मिलेगा.
सभी संविदा कर्मी होंगे स्थायी

तेजस्वी यादव ने दूसरा बड़ा ऐलान बिहार के संविदा कर्मियों के लिए किया. उन्होंने कहा कि राज्य में विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से काम कर रहे लाखों संविदाकर्मी शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण झेल रहे हैं. उन्होंने कहा- 

हमारी सरकार बनते ही सभी संविदाकर्मियों को एक साथ स्थायी किया जाएगा. जो लोग वर्षों से असुरक्षा में जी रहे हैं, उन्हें अब सम्मानजनक स्थायी रोजगार मिलेगा.

हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी

तेजस्वी यादव ने तीसरे और सबसे बड़े वादे के तौर पर कहा कि हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. तेजस्वी की ये घोषणा काफी चर्चा का विषय बनी हुई है.  उन्होंने कहा कि जब वे उपमुख्यमंत्री थे, तब रोजगार सृजन की दिशा में ठोस कदम उठाए गए थे. लेकिन मौजूदा सरकार ने उन्हीं योजनाओं की नकल करके जनता को भ्रमित किया है. तेजस्वी ने कहा- 

बेरोजगारी बिहार की सबसे बड़ी समस्या है. हमारी सरकार बनने के बाद हर घर में रोजगार पहुंचेगा.

बेटी और मां योजना का भी ऐलान

तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दो नई योजनाओं का भी जिक्र किया - BETI और MAA योजना. तेजस्वी ने बताया कि BETI योजना के तहत बेटियों की सुरक्षा और सशक्तिकरण पर फोकस किया जाएगा.

B का मतलब है Benefit (लाभ)

E का मतलब है Education (शिक्षा)

T का मतलब है Training (प्रशिक्षण)

I का मतलब है Income (आय)

इस योजना के तहत बेटियों के जन्म से लेकर आय अर्जन तक सरकार उनका साथ देगी.

MAA योजना क्या है?

इसी तरह MAA योजना के तहत महिलाओं और परिवारों की मूल जरूरतों पर काम होगा.

M का मतलब है Makan (मकान)

A का मतलब है Anna (अन्न)

A का मतलब है Aamdani (आमदनी)

तेजस्वी बोले कि अब बिहार को सामाजिक नहीं, बल्कि आर्थिक न्याय की जरूरत है. हम उसी दिशा में काम करेंगे.

महागठबंधन पर ‘कल बात करेंगे’

बीते कुछ दिनों से खबरें आ रहीं थीं कि सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन में सब ठीक नहीं है. कई सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी एक दूसरे के सामने उतर गए. इसलिए प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में जब पत्रकारों ने महागठबंधन में मतभेद पर सवाल पूछा, तो तेजस्वी यादव ने मुस्कुराते हुए कहा

कोई विवाद नहीं है. कल बात करेंगे.

तेजस्वी के इस जवाब के बाद राजनीतिक गलियारों में नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं. अब सबकी नजरें कल की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर हैं, जहां वो शायद महागठबंधन की रणनीति और सीट बंटवारे पर खुलकर बोलें. साथ ही तेजस्वी की इस प्रेस कॉफ्रेंस के बाद ‘आर्थिक न्याय’ का एक नया नारा सामने आया है. अब देखना ये है कि जनता इस “तेजस्वी ट्रिपल पैकेज” को कितना गंभीरता से लेती है, और क्या ये घोषणाएं आने वाले चुनाव में आरजेडी के लिए ‘गेम चेंजर’ साबित होती हैं या नहीं.

वीडियो: राजधानी: बिहार में महागठबंधन में मचा घमासान, राहुल और तेजस्वी हैं निशाने पर

Advertisement

Advertisement

()