The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Bihar Vidhan Sabha Speaker BJP and JDU are competing contesting assembly

सीएम तो नीतीश कुमार ही होंगे, लेकिन स्पीकर किसका बनेगा? BJP और JDU दोनों अड़ गईं

Bihar Vidhan Sabha के अगले Speaker पद के लिए BJP और JDU दोनों ही पार्टियां दौड़ में शामिल हो गई हैं. NDA के बड़े नेता नई सरकार के गठन और बड़ी जिम्मेदारियों के बंटवारे पर चर्चा के लिए लगातार मीटिंग कर रहे हैं.

Advertisement
Nitish Kumar, Samrat Choudhary, bihar speaker, speaker, bihar news, bihar result
बिहार में 20 नवंबर को मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण समारोह होगा. (ITG/PTI)
pic
मौ. जिशान
18 नवंबर 2025 (Updated: 18 नवंबर 2025, 05:32 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार में नई राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार के गठन की तैयारियां जोरों पर हैं. NDA के घटक दलों के बीच अहम जिम्मेदारियों के बंटवारे को लेकर बातचीत जारी है. नई विधानसभा के स्पीकर पद के लिए भी रस्साकशी चल रही है. पिछली सरकार में स्पीकर पद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पास था. हालांकि, इस बार विधानसभा स्पीकर के पद के लिए BJP और नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (JDU) के बीच होड़ है.

नई सरकार के गठन को अंतिम रूप देने के लिए NDA के बड़े-बड़े नेता लगातार बातचीत कर रहे हैं. मंत्रिमंडल समेत विधानसभा के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर जैसे बड़े पदों को लेकर भी NDA में बैठकों का दौर जारी है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि स्पीकर पद के लिए BJP और JDU दोनों दावा ठोक रही हैं.

सूत्रों के मुताबिक, विधानसभा के अध्यक्ष के लिए BJP और JDU की दावेदारी है. BJP बिल्कुल नहीं चाहेगी कि यह पद सहयोगी पार्टी के पास जाए, क्योंकि पिछली सरकार में उसके सीनियर नेता नंद किशोर यादव स्पीकर थे. वहीं, JDU के नरेंद्र नारायण यादव को डिप्टी स्पीकर पद की जिम्मेदारी दी गई थी.

स्पीकर के अलावा मंत्रिमंडल को लेकर भी तगड़ी बार्गेनिंग चल रही है. सोमवार, 17 नवंबर की देर रात भी बिहार के BJP के बड़े नेताओं की JDU के सीनियर नेता संजय कुमार झा और ललन सिंह के साथ पटना में मीटिंग चली. हाई-लेवल मीटिंग में शामिल होने के लिए ये नेता दिल्ली भी आ सकते हैं.

इस बीच, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान NDA की छोटी पार्टियों के साथ बात कर रहे हैं. सरकार गठन को लेकर वे चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) और उपेद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के साथ संपर्क में हैं.

सूत्रों से पता चलता है कि नई सरकार में अपनी-अपनी भूमिकाओं को लेकर तीनों बड़े सहयोगियों के बीच सहमति बन गई है. NDA दलों ने कथित रूप से एक फॉर्मूले को हरी झंडी दी है. इसके तहत हर छह विधायकों पर एक मंत्री पद आवंटित किया जाएगा.

BJP और JDU, दोनों के लिए अलग-अलग विधायक दल की मीटिंग बुधवार, 19 नवंबर को बुलाई गई हैं. इन बैठकों के बाद उसी दिन पूरे NDA विधायक दल की एक संयुक्त बैठक भी होगी. वहीं, 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में नई NDA सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होने की संभावना है.

मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार के साथ, बिहार में नई सरकार बनाने के लिए अन्य कैबिनेट मंत्रियों के भी शपथ लेने की उम्मीद है. हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में NDA ने कुल 202 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया. वहीं, महागठबंधन केवल 34 सीटें जीत पाया

वीडियो: प्रशांत किशोर बिहार चुनाव में हार के बाद क्या बोले?

Advertisement

Advertisement

()