The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Bihar Samastipur VVPAT slips video viral Election Commission suspends ARO orders FIR

बिहार के समस्तीपुर में सड़क पर VVPAT पर्चियां कैसे बिखरी?

Bihar के Samastipur में मतदान केंद्र से 500 मीटर की दूरी पर VVPAT पर्चियां पाई गई हैं.

Advertisement
Bihar, Samastipur, VVPAT
सड़क पर VVPAT पर्चियां मिलने पर RJD ने सवाल उठाए. (ITG)
pic
जहांगीर आलम
font-size
Small
Medium
Large
8 नवंबर 2025 (Updated: 8 नवंबर 2025, 07:05 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के समस्तीपुर जिले में सड़क पर वोटर वेरीफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) पर्चियां मिलने पर भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने कड़ा कदम उठाया है. इस मामले में चुनाव आयोग ने ना केवल एक असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर (ARO) को सस्पेंड किया, बल्कि FIR दर्ज करने के भी निर्देश दिए गए हैं. चुनाव आयोग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे साफ-सुथरा चुनाव कराने में लापरवाही मानते हुए सख्त एक्शन लिया.

भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने बिहार के समस्तीपुर जिले में सड़क पर VVPAT पर्चियां मिलने के बाद सख्त कार्रवाई की है. इंडिया टुडे से जुड़ीं एश्वर्या पालीवाल की रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव आयोग ने ना सिर्फ ARO को सस्पेंड किया, बल्कि FIR दर्ज करने का भी निर्देश दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए चुनाव आयोग ने इसे निष्पक्ष चुनाव कराने में लापरवाही मानते हुए सख्त एक्शन लिया. विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने इसका वीडियो शेयर करते यह सवाल उठाए थे.

शनिवार, 8 नवंबर को RJD ने X पर लिखा कि समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के KSR कॉलेज के पास सड़क पर भारी संख्या में EVM से निकलने वाली VVPAT पर्चियां फेंकी हुई मिली हैं. RJD ने आगे लिखा,

"कब, कैसे, क्यों किसके इशारे पर इन पर्चियों को फेंका गया?  क्या चोर आयोग इसका जवाब देगा? क्या यह सब बाहर से आकर बिहार में डेरा डाले लोकतंत्र के डकैत के निर्देश पर हो रहा है."

जिला प्रशासन को सड़क पर VVPAT पर्चियां मिलने की जानकारी मिली तो जिला मजिस्ट्रेट (DM) रोशन कुशवाहा समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. इंडिया टुडे से जुड़े जहांगीर आलम की रिपोर्ट के मुताबिक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी और DM रोशन कुशवाहा ने मॉक पोल वाली पर्ची बताकर लापरवाही करने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही.

DM रोशन कुशवाहा ने बताया,

"यहां पर पाया गया है कि EVM कमीशनिंग के दौरान श्रेडिंग के बाद अधिकतर पर्चियां काट दी गई थीं, लेकिन कुछ पर्चियां बिना श्रेडिंग (बिना कटी) किए हुए भी यहां पर पाई गई हैं. इसमें जांच की जा रही है कि हर पर्ची पर EVM का मशीन नंबर रहता है. उसके हिसाब से जांच करते हुए जिनकी भी ये लापरवाही है, उनके खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की जाएगी. ये साफ करना है कि ये कोई चुनाव के दिन की नहीं बल्कि कमीशनिंग के दौरान की पर्चियां पाई गई हैं. यहां पर जो प्रत्याशी हैं वो भी आए हुए हैं और वे भी इस बात से संतुष्ट हैं कि ये कमीशनिंग के दौरान की ही पर्चियां हैं, जिसमें ये लापरवाही हुई है."

Samastipur VVPAT Police
समस्तीपुर की प्रेस रिलीज. (X @Samastipur_Pol)

वहीं, समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) अरविंद प्रताप सिंह ने भी इस मामले में एक प्रेस रिलीज जारी की है. इसमें कहा गया है कि मतदान केंद्र से 500 मीटर की दूरी पर पर्चियां पाई गई हैं, जिसके संबंध में FIR दर्ज की जा रही है. इसमें आगे यह भी बताया गया कि जिला प्रशासन चुनाव कर्मी को निलंबित करने की भी कार्रवाई कर रहा है.

वीडियो: नेतानगरी: बिहार चुनाव में इन मुद्दों पर होगी हार-जीत, किसकी हो सकती है ताजपोशी? पता चल गया

Advertisement

Advertisement

()