तेजस्वी के खिलाफ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे पूर्व राजद नेता, कल शाम किसी ने हत्या कर दी
Bihar की राजधानी Patna में जमीन के कारोबार से जुड़े Rajkumar Rai उर्फ आला राय की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि राजकुमार पहले RJD से जुड़े थे. और इस बार राघोपुर (Raghopur) विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे.

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में 10 सितंबर की देर शाम जमीन कारोबारी राजकुमार राय (Rajkumar Rai) उर्फ आला राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पटना के चित्रगुप्त नगर थाना के मुन्नाचक इलाके में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. राजकुमार राय कुछ दिन पहले तक RJD से जुड़े हुए थे.
राजकुमार राय मूल रूप से वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा के रहने वाले थे. और पटना के मुन्नाचक में मकान बनाकर रह रहे थे. घटना के समय राजकुमार राय कार से अपने घर लौट रहे थे. बिहार पुलिस के मुताबिक राजकुमार राय जैसे ही अपनी गाड़ी से घर के पास पहुंचे पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने के बाद राय जान बचाने के लिए पास के एक होटल में घुस गए. लेकिन अपराधी उनका पीछा करते हुए अंदर तक पहुंचे और होटल में कई राउंड फायरिंग की. एक गोली होटल के फ्रिज में भी लगी जिससे उसका शीशा चकनाचूर हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल राजकुमार राय को तुरंत PMCH ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटनास्थल से 6 खोखे बरामद किए हैं. पटना पूर्वी के एसपी परिचय कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. उन्होंने बताया कि मृतक राजकुमार राय राजनीतिक पार्टी से जुड़े थे. और प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करते थे.
राघोपुर से चुनाव लड़ने की तैयारीराजकुमार राय के परिवारवालों ने बताया कि वो पहले राजद से जुड़े थे. लेकिन किसी वजह से पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. और अब राघोपुर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. राघोपुर विधानसभा से फिलहाल राजद नेता तेजस्वी यादव विधायक हैं. राजकुमार राय की हत्या की सूचना मिलने के बाद उनके गांव से भी लोग पटना पहुंच गए. गांववालों ने बताया कि राय पटना में विवादित जमीन की खरीद-बिक्री करते थे.
ये भी पढ़ें - बिहार: महागठबंधन में सीएम फेस पर निर्णय नहीं, ओवैसी पर कौन लेगा फैसला? पता चल गया
हत्या की जांच में जुटी पुलिसमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मामले की जांच करने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए SIT का गठन किया गया है. फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर को जब्त कर लिया है. और FSL की टीम को जांच के लिए बुलाया है. एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि हत्या के पीछे राजनीतिक रंजिश है या प्रॉपर्टी विवाद, यह जांच के बाद स्पष्ट होगा.
वीडियो: पटना की सड़कों पर BJP-Congress का झंडा युद्ध, PM मोदी को गाली देने वाला गिरफ्तार