The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Bihar Mokama Dularchand Murder case Doctor statement on PM report

दुलारचंद की मौत गोली लगने से नहीं हुई? पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर का बड़ा दावा

Dularchand Murder Case: जो जानकारी दुलारचंद का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स ने दी, कुछ वैसा ही बयान कल पुलिस ने भी दिया था. पुलिस के मुताबिक मृतक को पहले पैर में गोली मारी गई और इसके बाद उन्हें वाहन से कुचल दिया गया. हालांकि, मौत की असल वजह पोस्टमॉर्टम की फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगी.

Advertisement
Dularchand
दुलारचंद यादव. (Aaj Tak)
pic
सौरभ
31 अक्तूबर 2025 (Published: 08:43 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के मोकामा में हुए दुलारचंद यादव हत्याकांड में बड़ा अपडेट आया है. दुलारचंद का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर के मुताबिक उनकी मौत गोली लगने से नहीं हुई. दुलारचंद की हत्या 30 अक्टूबर को उस समय की गई थी जब वह प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार के लिए मोकामा में प्रचार कर रहे थे. अब उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

आजतक के इनपुट के मुताबिक दुलारचंद यादव का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों की मेडिकल टीम ने किया. उन्होंने बताया कि दुलारचंद यादव को पैर में एंकल ज्वाइंट के पास गोली लगी. गोली आरपार हो गई थी, लेकिन इससे मौत नहीं हो सकती. डॉक्टर्स के मुताबिक शरीर पर और भी जगह जख्म के निशान पाए गए. 

मेडिकल टीम में शामिल डॉ. अजय कुमार ने बताया,

हमने पोस्टमार्टम से पहले डेड बॉडी का X-Ray कराया. ज्यादातर जख्म छिलने जैसा पाया गया. हम PM रिपोर्ट तैयार करके देंगे.

जो जानकारी दुलारचंद का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स ने दी, कुछ वैसा ही बयान कल पुलिस ने भी दिया था. पुलिस के मुताबिक मृतक को पहले पैर में गोली मारी गई और इसके बाद उन्हें वाहन से कुचल दिया गया. हालांकि, मौत की असल वजह पोस्टमॉर्टम की फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगी.

इस बीच घटना के वक्त का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो जेडीयू प्रत्याशी और पूर्व विधायक अनंत सिंह और जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के समर्थकों के बीच हुई भिड़ंत का बताया जा रहा है. लल्लनटॉप इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता. 

वीडियो में सामने की तरफ से आ रही गाड़ियां अनंत सिंह के काफिले की बताई जा रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ जाती गाड़ियों का काफिला पीयूष प्रियदर्शी का बताया जा रहा है.

दुलारचंद के परिवार ने मामले में अनंत सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. इंडिया टुडे से जुड़े कमालुद्दीन की रिपोर्ट के मुताबिक, परिवार के बयान के आधार पर अनंत सिंह, कर्मवीर सिंह, संजय सिंह और छोटन सिंह पर हत्या समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

वहीं, अनंत सिंह ने इसे चुनावी माहौल में अपने विरोधी सूरजभान सिंह की ‘साजिश’ बताया है. सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा सिंह अनंत सिंह के खिलाफ मोकामा से RJD के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. 

वीडियो: अनंत सिंह और सोनू-मोनू गोलीबारी के बीच गोलीबारी को लेकर तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार को घेरा

Advertisement

Advertisement

()