टिकट से पहले ही हंगामा, RJD विधायकों से नाराज कार्यकर्ता तीसरी बार लालू के यहां प्रदर्शन करने पहुंचे
Bihar Election में टिकट दिए जाने से पहले ही RJD कार्यकर्ता अपनी पार्टी के प्रमुख Lalu Yadav के घर पहुंचे. इनकी मांग है कि इनके क्षेत्रों के वर्तमान विधायकों को टिकट न दिया जाए.

बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के कार्यकर्ताओं की नाराजगी अपने विधायकों के लिए दिखने लगी है. कुछ कार्यकर्ता अपने विधायकों से इतने नाराज हैं कि सीधे RJD के सर्वेसर्वा लालू यादव और राबड़ी देवी के घर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे. बीते एक हफ्ते में ऐसी तीन घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे पार्टी की चिंताएं बढ़ सकती हैं.
‘मसौढ़ी को बचाना है, रेखा को हटाना है…’सबसे हालिया विवाद मसौढ़ी सीट से RJD विधायक रेखा पासवान को लेकर हुआ. क्षेत्र के सैकड़ों RJD कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पटना एयरपोर्ट पर विरोध प्रदर्शन किया, जब RJD नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भागलपुर की यात्रा के बाद वहां लौटे.
ANI की खबर के मुताबिक, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी की विधायक रेखा देवी के खिलाफ नारेबाजी की और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उनका टिकट रद्द करने की मांग की. उन्होंने नारा लगाया, ‘मसौढ़ी को बचाना है, रेखा को हटाना है.’ समर्थकों ने मांग की कि मसौढ़ी विधानसभा सीट के लिए रेखा देवी को फिर टिकट ना दिया जाए.
इसके अलावा, पटना में राबड़ी देवी के आवास के बाहर भी ये कार्यकर्ता जमा हो गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने ‘रेखा हटाओ, मसौढ़ी बचाओ’ लिखे पोस्टर दिखाए और विधायक के खिलाफ नारे लगाए.
हालांकि, रेखा पासवान ने प्रदर्शनकारियों के दावों को खारिज कर दिया और उन्हें पैसे के लिए ‘भाड़े पर आए लोग’ कहा. उन्होंने आरोप लगाया कि इस आंदोलन को उनके राजनीतिक विरोधियों और पार्टी से निकाले गए लोगों ने हवा दी है.
रेखा अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक हैं. उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव में JDU की नूतन पासवान को हराया था. इससे पहले, वो 2015 में भी मसौढ़ी से चुनाव जीत चुकी हैं.
‘तेजस्वी से बैर नहीं, सुदय तेरी खैर नहीं…’ऐसी ही चिंता बढ़ाने वाली खबरें RJD के लिए जहानाबाद से भी आईं. यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक सुदय यादव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. टिकट बंटवारे से ठीक पहले, बड़ी संख्या में RJD कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और विधायक सुदय यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बताया गया कि उन्होंने ‘तेजस्वी से बैर नहीं, सुदय तेरी खैर नहीं…’ जैसे नारे लगाए.
'चोर विधायक नहीं चाहिए... 'इससे भी पहले, शनिवार, 4 अक्टूबर को बिहार की खदुमपुर विधानसभा के स्थानीय लोग सैंकड़ों की संख्या में लालू-राबड़ी के घर में घुस गए. वो अपने क्षेत्र से RJD के विधायक सतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे. इस दौरान लोग ‘चोर विधायक नहीं चाहिए...’ ‘सतीश कुमार को हराना है…’ के नारे भी लगा रहे थे. इस दौरान वहां अफरा तफरी मच गई.
बताया गया कि खदुमपुर के स्थानीय लोग अपने विधायक सतीश कुमार से खासा नाराज हैं. उनकी मांग थी कि सतीश को दोबारा RJD से टिकट ना दिया जाए. रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय लोगों का आरोप है कि विधायक सतीश कुमार ने इलाके में कोई विकास कार्य नहीं कराया. सतीश कुमार ने कथित तौर पर जनता की समस्याओं की अनदेखी की.
बताते चलें, बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी और 14 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. NDA और महागठबंधन, दोनों ही जगहों पर सीटों के लिए होड़ मची हुई है.
वीडियो: राजीव प्रताप रूडी ने बताई राहुल गांधी और लालू परिवार से संबंधों की सच्चाई