The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Bihar Election Result Tej Pratap Yadav Tejashwi Yadav Jaichand RJD Mahagathbandhan

Bihar Election Result: तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी को बताया 'फेलस्वी', वजह भी बताई

Tej Pratap Yadav On Bihar Election Result: बता दें कि लालू यादव ने अपने बेटे तेजप्रताप यादव को RJD से 6 सालों के लिए निकाल दिया था. अब उन्होंने लालू के छोटे बेटे और अपने भाई तेजस्वी पर इशारों-इशारों में निशाना साधा.

Advertisement
Tej Pratap Yadav mahagathbandhan loss
तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन के प्रदर्शन पर तेजप्रताप यादव का रिएक्शन आया है. (फोटो- सोशल मीडिया)
pic
हरीश
14 नवंबर 2025 (Published: 07:43 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जनशक्ति जनता दल (JJD) के मुखिया तेजप्रताप यादव ने बिहार चुनाव नतीजों को लेकर महागठबंधन को घेरा है. उनका दावा है कि ‘जयचंदों’ ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को भीतर से 'खोखला और बर्बाद' कर दिया. इसी वजह से तेजस्वी ‘फेलस्वी’ हो गए. लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने चुनाव नतीजों को ‘जयचंदों की करारी हार’ बताया है.

JJD ने तेजप्रताप के हवाले से अपनी हार स्वीकार करते हुए फेसबुक पर लिखा,

हमारी हार में भी जनता की जीत छिपी है. आज के नतीजों को मैं जनादेश के रूप में स्वीकार करता हूं. हमारी हारकर भी जीत हुई है. क्योंकि बिहार ने ये साफ संदेश दे दिया है कि अब राजनीति परिवारवाद की नहीं, सुशासन और शिक्षा की होगी.

बता दें कि लालू यादव ने अपने बेटे तेजप्रताप को RJD से 6 सालों के लिए निकाल दिया था. अब उन्होंने लालू के छोटे बेटे और अपने भाई तेजस्वी पर इशारों-इशारों में निशाना साधा. साथ ही, कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए लिखा,

ये जयचंदों की करारी हार है. हमने पहले ही कहा था- इस चुनाव के बाद बिहार से कांग्रेस खत्म हो जाएगी और आज कहना नहीं, साफ-साफ दिख भी गया!

सच्चाई कड़वी है, इन जयचंदों ने RJD को भीतर से खोखला कर दिया, बर्बाद कर दिया. इसी वजह से आज तेजस्वी फेलस्वी हो गया! जिन्होंने अपनी कुर्सी और अपनी राजनीति बचाने के लिए अपने ही घर को आग लगा दी. इतिहास उन्हें कभी माफ नहीं करेगा. मैं बार-बार कहता हूं, जनता ही मां-बाप होता है… जनता का फैसला सिर-माथे पर, और आज भी उसी भावना के साथ मैं आपका फैसला स्वीकार करता हूं.

तेजप्रताप यादव ने पीएम मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी तारीफ की. लिखा,

ये जीत हमारे यशस्वी, कर्मठ प्रधानमंत्री और विश्व के सबसे मजबूत नेता नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व और उनके जादुई नेतृत्व का कमाल है. जनता ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के सुशासन को खुले दिल से अपनाया है. बिहार की ये ऐतिहासिक जीत भारत के गृहमंत्री और बीजेपी के चाणक्य माननीय अमित शाह जी, भारत सरकार में मंत्री और बीजेपी बिहार के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान की कूटनीति, दूरदृष्टि और दिन-रात की गई मेहनत का नतीज है.

तेजप्रताप ने इस जीत की सबसे बड़ी वजह ‘NDA की अटूट एकता’ को बताया. लिखा,

NDA गठबंधन की सभी पांचों पार्टियों (पांच पांडवों) ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा और जनता ने अपना विश्वास, मत और भरपूर समर्थन देकर इस एकता को विजय की शक्ति में बदल दिया. ये जीत बिहार की जनता की है, विश्वास की है और विकास-सुशासन के संकल्प की है.

बताते चलें, लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह महुआ सीट से जीत गए हैं. तेजप्रताप यादव यहां तीसरे नंबर पर खिसक गए. उनसे ज्यादा वोट आरजेडी के मुकेश कुमार रौशन को मिल गए, जिन्हें 42 हजार 644 लोगों ने वोट किया. तेजप्रताप को चुनाव में 35 हजार 703 वोट मिले. संजय कुमार 87 हजार 641 वोट हासिल ये चुनाव जीत गए हैं.

वीडियो: बिहार चुनाव में लालू यादव के दोनों बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप एक दूसरे पर हमलावर

Advertisement

Advertisement

()