The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • bihar election result 2025 Upendra Kushwaha rlm seats wins message to tejashwi yadav

तेजस्वी यादव को अगले 10-20 साल क्या करना चाहिए? NDA के उपेंद्र कुशवाहा ने दी नसीहत

NDA में सीट बंटवारे के फॉर्मूले के तहत उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLM को 6 सीटें मिली थीं. इनमें मधुबनी, बाजपट्टी, सासाराम, दिनारा, उजियारपुर और पारू शामिल हैं. इनमें से 4 सीटों पर RLM ने जीत दर्ज की. 2 सीटों पर उसे तेजस्वी की राष्ट्रीय जनत दल (RJD) से हार मिली है.

Advertisement
Upendra Kushwaha, Upendra Kushwaha party, RLM, rashtriya lok morcha, Bihar Election 2025, Bihar Election Result
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के चीफ उपेंद्र कुशवाहा. (ITG)
pic
मौ. जिशान
14 नवंबर 2025 (Published: 10:31 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) की छोटी पार्टियों का भी बहती गंगा में हाथ धुल गया. JDU और BJP जैसी बड़ी पार्टियों ने झोली भरकर वोट बटोरे, तो राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) जैसी छोटी पार्टी ने भी लाजवाब प्रदर्शन किया. 'ऑसम परफॉर्मेंस' से लबरेज RLM के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा ने तो नेता विपक्ष तेजस्वी यादव को नसीहत तक दे डाली.

NDA में सीट बंटवारे के फॉर्मूले के तहत उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLM को 6 सीटें मिली थीं. इनमें मधुबनी, बाजपट्टी, सासाराम, दिनारा, उजियारपुर और पारू शामिल हैं. इनमें से 4 सीटों पर RLM ने जीत दर्ज की. 2 सीटों पर उसे तेजस्वी की राष्ट्रीय जनत दल (RJD) से हार मिली है.

RLM ने इन 6 सीटों पर चुनाव लड़ा

सीटपार्टीउम्मीदवारवोट मिलेहार/जीत
मधुबनीRLMमाधव आनंद97,956जीत
RJDसमीर कुमार महासेठ77,404हार
बाजपट्टीRLMरामेश्‍वर कुमार महतो99,144जीत
RJDमुकेश कुमार यादव95749हार
दिनाराRLMआलोक कुमार सिंह78,338जीत
RJDशशि शंकर कुमार उर्फ राजेश यादव67,504हार
सासारामRLMस्नेहलता1,05,006जीत
RJDसत्येंद्र साह79,563हार
उजियारपुरRJDआलोक कुमार मेहता1,02,707जीत
RLMप्रशांत कुमार पंकज86,424हार
पारूRJDशंकर प्रसाद95,272जीत
RLMमदन चौधरी66,445हार

वहीं, NDA की बंपर जीत पर उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया से बात की. उन्होंने आगे तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा,

"अगर अगले 10-20 साल में भी वे (तेजस्वी यादव) सत्ता में आना चाहते हैं, तो उन्हें अपना पैटर्न बदलना पड़ेगा. उनका और उनके लोगों का जो आचार-व्यवहार है, उसमें बदलाव लाना होगा."

RLM चीफ उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार की जनता ने महिलाओं, नौजवानों, गरीबों और किसानों के लिए अच्छे काम करने पर एक बार फिर आशीर्वाद दिया है. यह जीत इसी आशीर्वाद का परिणाम है. उन्होंने इस जीत के लिए बिहार की जनता का आभार जताया.

वीडियो: बिहार चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने कर दिया बड़ा खेल, कांग्रेस को भी छोड़ दिया पीछे

Advertisement

Advertisement

()