The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Bihar Election Phase 1 RJD alleges slow voting in strong booths Election Commission responds

बिजली गई तो वोट भी स्लो हुआ?" बिहार चुनाव में RJD का इल्ज़ाम, चुनाव आयोग बोला- ‘भ्रम फैलाना बंद करो!’

Bihar Election Phase 1 Voting: RJD ने इसे धांधली बताते हुए कहा कि यह बुरी नीयत और दुर्भावनापूर्ण इरादों वाला कदम है. साथ ही पार्टी ने चुनाव आयोग से अपील की करते हुए कहा कि वह तुरंत इसका संज्ञान ले और कार्रवाई करे.

Advertisement
Bihar Election Phase 1 RJD alleges slow voting in strong booths Election Commission responds
RJD का आरोप है कि जानबूझकर धीरे वोटिंग कराई जा रही है. (Photo: ITG/@CEOBihar)
pic
सचिन कुमार पांडे
6 नवंबर 2025 (Published: 12:17 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राष्ट्रीय जनता दल, RJD ने बिहार चुनाव में जानबूझकर स्लो वोटिंग कराने के आरोप लगाए हैं. पार्टी का कहना है कि जानबूझकर उनके मजबूत बूथों पर बिजली काट दी जा रही है. इसके जवाब में चुनाव आयोग ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. उसने आरोपों को निराधार और भ्रामक बताया है.

बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए आज यानी 6 नवंबर, गुरुवार को वोटिंग जारी है. इस बीच RJD ने एक्स पर पोस्ट करते हुए धीमा मतदान कराने का आरोप लगाया. पार्टी ने लिखा,

पहले चरण की वोटिंग के बीच में महागठबंधन के मजबूत बूथों पर धीमा मतदान करने के उद्देश्य से बीच-बीच में बिजली काट दी जा रही है. जानबूझकर स्लो वोटिंग कराई जा रही है. कृपया चुनाव आयोग ऐसी धांधली, बुरी नीयत और दुर्भावनापूर्ण इरादों का बिना देरी किए संज्ञान लेकर तुरंत कारवाई करे.

इस पर थोड़ी देर में चुनाव आयोग का भी जवाब आया. बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने RJD की पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा,

यह आरोप पूरी तरह निराधार और भ्रामक है. बिहार में सभी मतदान केन्द्रों पर सुचारू रूप से मतदान चल रहा है. भारत निर्वाचन आयोग मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और निर्बाध बनाने के लिए सभी मानक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है. ऐसे भ्रामक प्रचार का कोई आधार नहीं है.

यह भी पढ़ें- Bihar Election 2025 Phase 1: नीतीश, तेजस्वी, सम्राट, अनंत सिंह समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर

11 बजे तक हुआ 27.65% मतदान 

बताते चलें कि बिहार में पहले चरण में 121 सीटों पर वोटिंग कराई जा रही है. इनमें नीतीश, तेजस्वी, सम्राट चौधरी समेत कई प्रमुख चेहरों की सीटें भी शामिल हैं. पहले चरण के मतदान में 11 बजे तक वोटिंग टर्नआउट 27.65% दर्ज किया गया. इसमें बेगुसराय में सबसे अधिक 30.37% मतदान दर्ज किया गया. वहीं राजधानी पटना में सबसे कम मतदान रहा, जहां 11 बजे तक 23.71% वोटिंग हुई है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव भी अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ पत्नी राबड़ी देवी, बेटी रोहिणी आचार्य और मीसा भारती और बहु राजश्री यादव थी.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: बिहार चुनाव में कौन सी 10 सीटें पलट देंगी पूरा गेम?

Advertisement

Advertisement

()