The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Bihar election maithili thakur khesari lal to file nomination today ECI calls important meeting

नॉमिनेशन की डेट सिर पर आ गई, महागठबंधन में सीट बंटवारा ना हो पा रहा, अब कहां फंसा मामला?

Bihar Election 2025: महागठबंधन में शामिल पार्टियां एक-दूसरे की सीटों पर दावेदारी कर रही हैं. इसमें पेंच फंसा हुआ है. मुकेश सहनी ने 15 सीटों पर दावेदारी कर दी है, जिसने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.

Advertisement
Bihar election maithili thakur khesari lal to file nomination today ECI calls important meeting
मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव (Photo: ITG/File)
pic
ऐश्वर्या पालीवाल
font-size
Small
Medium
Large
17 अक्तूबर 2025 (Updated: 17 अक्तूबर 2025, 12:54 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए आज यानी 17 अक्टूबर, गुरुवार को नामांकन का आखिरी दिन है. लेकिन, महागठबंधन में सीटों का बंटवारा अभी तक नहीं हो पाया है. आजतक से जुड़े शशि भूषण ने बताया कि गठबंधन में शामिल पार्टियां एक-दूसरे की सीटों पर दावेदारी कर रही हैं. इसमें पेंच फंसा हुआ है. मुकेश सहनी ने 15 सीटों पर दावेदारी कर दी है, जिसने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. जानकारी के मुताबिक सहनी कई खास सीटों पर अड़े हुए हैं. साथ ही वह डिप्टी सीएम के तौर पर भी अपने नाम की घोषणा चाहते हैं. हालांकि सहनी को राजद की तरफ से कोई मदद मिलती नहीं दिख रही है. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस और लेफ्ट से मदद की उम्मीद की है.

यह भी पढ़ें- बिहार में कांग्रेस की पहली लिस्ट आ गई, पर सीट बंटवारे का क्या हुआ?

बताया जा रहा है कि मुकेश सहनी ने पहले 60 सीटों की मांग की थी. बाद में 40 और फिर 20 सीटों पर आए. अब वह 15 सीटों पर तैयार बताए जा रहे हैं. हालांकि सूत्रों के मुताबिक राजद उन्हें 12 सीट से ज्यादा देने को तैयार नहीं है. सहनी के डिप्टी सीएम कैंडिडेट की घोषणा पर भी अड़चन है. मुकेश सहनी ने राजद पर दबाव बनाने के लिए गुरुवार को तीन बार प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय बदला और आखिरकार उसे कैंसिल किया.

सूत्रों के मुताबिक मुकेश सहनी अमौर, बथनाहा, गौड़ाबौराम, अलीनगर, रजौली, भभुआ, केसरिया, झंझारपुर, गोपालपुर, सकरा, नौतन, हरनौत, औराई, नालंदा और छातापुर सीट पर अपना उम्मीदवार चाहते हैं. उधर, सीट शेयरिंग की कोई औपचारिक घोषणा किए बिना ही कांग्रेस ने 48 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.

आज कौन-कौन करेगा नामांकन?
  • भाजपा उम्मीदवार श्रेयसी सिंह जमुई विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगी. इस दौरान मंत्री जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह मौजूद रहेंगे.
  • खेसारी लाल छपरा शहर से राजद उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे.
  • बाहुबली जदयू नेता मनोरंजन सिंह उर्फ ​​धूमल सिंह एकमा विधानसभा क्षेत्र से जदयू उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे.
  • बेतिया से बिहार सरकार की मंत्री रेणु देवी और नौतन से भाजपा के नारायण साह आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. 
  • जदयू के बागी पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद चकाई विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगे.
  • बेगूसराय से एनडीए के भाजपा उम्मीदवार, विधायक कुंदन कुमार आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. उनके साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मौजूद रहेंगे.
  • जदयू उम्मीदवार बुलो मंडल आज गोपालपुर विधानसभा से नामांकन दाखिल करेंगे.
  • जन सुराज उम्मीदवार पवन यादव बिहपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगे.
  • जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार सूरज कुमार लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
  • लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार प्रेमसागर चौधरी भी अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
  • मोतिहारी से पांच बार विधायक और पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
  • राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष आलोक सिंह आज एनडीए गठबंधन की आरएलएम पार्टी के टिकट पर दिनारा विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
  • राजीव रंजन उर्फ ​​सोनू सिंह एनडीए गठबंधन की ओर से लोजपा (आर) के टिकट पर डेहरी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगे.

भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन के दौरान कई दिग्गज नेता भी बिहार में जुटेंगे और प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल होकर शक्ति प्रदर्शन करेंगे. आजतक से जुड़े पीयूष मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन लाल यादव, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन मांझी समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता गुरुवार को बिहार में रहेंगे. वह विभिन्न प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल होंगे.

चुनाव आयोग ने बुलाई अहम बैठक

इधर, चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अहम बैठक बुलाई है. ऐश्वर्या पालीवाल की रिपोर्ट के मुताबिक बैठक में केंद्रीय एजेंसियों और सुरक्षा बलों के प्रमुख शामिल होंगे. साथ ही बिहार के मुख्य सचिव, डीजीपी और मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) भी ऑनलाइन मोड से मीटिंग में जुड़ेंगे. बैठक का मकसद है कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सभी एजेंसियां मिलकर काम करें, ताकि गैरकानूनी कामों पर रोक लगाई जा सके. साथ ही पार्टियों के गुप्त या अवैध खर्चे और आर्थिक अपराधों की जानकारी आपस में शेयर की जा सके. 

वीडियो: चुनाव यात्रा: लल्लनटॉप की टीम पहुंची बिहार के मुंगेर, छात्रों ने कहा- 'मुंगेर सिर्फ कट्टे के लिए मशहूर नहीं है...'

Advertisement

Advertisement

()