The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • bihar election mahagathbandhan seat sharing may finalise today many candidates will file nomination

RJD ने खेसारी की पत्नी को छपरा से उतारा, महागठबंधन में सीट शेयरिंग का ऐलान आज संभव, कई बड़े चेहरे करेंगे नामांकन

Bihar Election 2025: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण समेत कई बड़े नेता आज बिहार में होंगे. वह अलग-अलग उम्मीदवारों के नामांकन में शामिल होंगे. इधर, महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर चर्चा के लिए बुधवार रात 2 बजे तक बैठक चली.

Advertisement
bihar election mahagathbandhan seat sharing may finalise today many candidates will file nomination
तेजस्वी यादव की पत्नी चंदा देवी को राजद ने छपरा से उम्मीदवार बनाया है. (Photo: ITG/File)
pic
शशि भूषण कुमार
font-size
Small
Medium
Large
16 अक्तूबर 2025 (Published: 10:19 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार में पहले चरण के नामांकन के लिए आखिरी तारीख नजदीक आ गई है लेकिन अब तक महागठबंधन में सीट बंटवारे का पेंच नहीं सुलझा है. इसके लिए लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. सीट शेयरिंग का मामला सुलझाने के लिए गठबंधन के नेताओं ने बुधवार, 15 अक्टूबर की देर रात 2 बजे तक मीटिंग की.

आजतक से जुड़े शशि भूषण की रिपोर्ट के अनुसार यह मीटिंग तेजस्वी यादव के घर पर थी. 5 घंटे तक चली इस मीटिंग में कांग्रेस के नेता शामिल हुए. इसके बाद आधी रात को मुकेश सहनी की वीआईपी से भी बातचीत की गई. हालांकि मीटिंग से निकलने के बाद कांग्रेस के नेता चुप्पी साधे रहे. सूत्रों के मुताबिक सीट शेयरिंग की तस्वीर आज यानी गुरुवार, 16 अक्टूबर को साफ हो जाएगी.

सीट शेयरिंग फॉर्मूले के बिना ही दिया सिंबल 

इधर, सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर सहमति बनने के पहले ही कांग्रेस और RJD ने सिंबल बांटना शुरू कर दिया है. स्वर्गीय रामविलास पासवान के करीबी रहे सूरजभान सिंह ने बुधवार रात को तेजस्वी यादव से अपनी पत्नी वीणा देवी के लिए RJD का सिंबल लिया. उन्होंने दिन में ही चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस की पार्टी RLJP से इस्तीफा दिया था. उनकी पत्नी वीणा देवी गुरुवार को मोकामा सीट से नामांकन दाखिल करेंगी. इसके अलावा RJD ने भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी को छपरा सीट से उम्मीदवार बनाया है.

इसके अलावा RJD ने 14-15 अक्टूबर की रात में ही कई उम्मीदवारों को सिंबल दे दिए थे. इधर कांग्रेस ने भी 15 अक्टूबर की रात औरंगाबाद, राजापाकर, कुटुंबा, बछवाड़ा, नालंदा समेत कई सीटों पर उम्मीदवारों को सिंबल दे दिया है. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष और कुटुंबा से विधायक राजेश राम ने उम्मीदवारों को सिंबल बांटे. उम्मीदवारों ने सिंबल मिलने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं.

गुरुवार को नामांकन का दौर

बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर है. इससे पहले 16 अक्टूबर को कई उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इनमें NDA के कई बड़े चेहरे भी शामिल हैं. इनमें मुंगेर की तारापुर विधानसभा सीट पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी नामांकन करेंगे. उनके साथ छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय मौजूद रहेंगे. इसके अलावा समस्तीपुर की सरायरंजन विधानसभा सीट पर जेडीयू के मंत्री विजय कुमार चौधरी नामांकन करेंगे. सीएम नीतीश कुमार खुद उनके साथ नामांकन के समय मौजूद रहेंगे. सीएम नीतीश गुरुवार को दरभंगा भी जाएंगे, जहां वह जेडीयू के मंत्री मदन सहनी के नामांकन में शामिल होंगे. उनके साथ संजय झा और दिलीप जायसवाल भी रहेंगे.

इनके अलावा पटना की दानापुर विधानसभा सीट पर भाजपा के रामकृपाल यादव नामांकन करेंगे. इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ उनके साथ मौजूद रहेंगे. योगी आदित्यनाथ सहरसा भी जाएंगे, जहां वह भाजपा उम्मीदवार आलोक रंजन के नामांकन में मौजूद रहेंगे. पटना की बांकीपुर विधानसभा सीट पर भाजपा के मंत्री नितिन नवीन नामांकन करेंगे. आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण भी गुरुवार को पटना आएंगे. वह कुम्हरार विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संजय गुप्ता के नामांकन में शामिल होंगे. वहीं यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बेगूसराय में भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन में शामिल होंगे.

भाजपा नेता मनोज तिवारी मुजफ्फरपुर और छपरा में पार्टी के उम्मीदवारों के नामांकन में जाएंगे. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी आज दरभंगा, मधुबनी और झंझारपुर में भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन में शामिल होंगे. अन्य पार्टियों की बात करें तो बेगूसराय की मटिहानी विधानसभा से राजद उम्मीदवार बोगो सिंह और जदयू उम्मीदवार राजकुमार सिंह भी नामांकन दाखिल करेंगे. बेगूसराय विधानसभा से भाजपा से कुंदन कुमार और कांग्रेस से अमिता भूषण नामांकन करेंगे. बछवारा विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र मेहता, सीपीआई से अवधेश कुमार राय, कांग्रेस से शिव प्रकाश गरीब दास नामांकन करेंगे. तेघड़ा सीट से सीपीआई से रामरतन सिंह, भाजपा से रजनीश कुमार अपना नामांकन कराएंगे.

यह भी पढ़ें- भाजपा ने बिहार चुनाव के लिए तीसरी लिस्ट जारी की, तेजस्वी यादव के खिलाफ इन्हें टिकट दिया

AIMIM ने किया बिहार में गठबंधन

इस बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी बिहार चुनाव में गठबंधन का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने आजाद समाज पार्टी और स्वामी प्रसाद मौर्य की अपनी जनता पार्टी के साथ गठबंधन किया है. AIMIM के बिहार ईकाई के अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने बुधवार को किशनगंज में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए पार्टी ने सेकुलर दलों के साथ गठबंधन किया है. उन्होंने बताया कि AIMIM 35 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं आजाद समाज पार्टी 25 पर और स्वामी प्रसाद मौर्य की पार्टी अपनी जनता पार्टी कुल 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अख्तरुल ने कहा कि तीनों पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. हमारी असली लड़ाई सत्ता प्राप्ति नहीं, बल्कि देश में इंसाफ कायम करना है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: ना नीतीश मान रहे, ना तेजस्वी... बीच में फंस गई बीजेपी?

Advertisement

Advertisement

()