भाजपा ने बिहार चुनाव के लिए तीसरी लिस्ट जारी की, तेजस्वी यादव के खिलाफ इन्हें टिकट दिया
Bihar BJP Candidate List: भाजपा ने तीसरी लिस्ट के बाद बिहार में सभी 101 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पहली लिस्ट में 71, दूसरी में 12 और तीसरी लिस्ट में 18 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. जानें तीसरी लिस्ट में भाजपा ने किसे कहां से दिया है टिकट.

भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने 15 अक्टूबर, बुधवार देर रात ये लिस्ट जारी की. तीसरी लिस्ट में 18 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. इसमें राघोपुर से सतीश यादव को भाजपा ने मैदान में उतारा है. वह राजद के तेजस्वी यादव के खिलाफ ताल ठोकेंगे.
इसके अलावा रामनगर से नन्द किशोर राम, नरकटियागंज से संजय पांडेय, बगहा से राम सिंह, लौरिया से विनय बिहारी, नौतन से नारायण प्रसाद, चनपटिया से उमाकांत सिंह और हरसिद्धि से कृष्णानंद पासवान को टिकट दिया गया है. अन्य उम्मीदवारों की बात करें तो कल्याणपुर से सचिंद्र प्रसाद सिंह, चिरैया से लालबाबू प्रसाद गुप्ता, कोचाधामन से बीणा देवी, बायसी से विनोद यादव, बिहपुर से कुमार शैलेंद्र और पीरपैंती से मुरारी पासवान को मैदान में उतारा गया है. भाजपा उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट आप यहां नीचे देख सकते हैं.



इससे पहले भाजपा ने बुधवार शाम को ही अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी. इसमें 12 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था. पार्टी ने अलीनगर विधानसभा सीट से लोकगायिका मैथिली ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने 14 अक्टूबर, मंगलवार को ही पार्टी ज्वाइन की थी. मैथिली के काफी समय से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं. इसके अलावा भाजपा ने बक्सर से पूर्व IPS अधिकारी आनंद मिश्रा को टिकट दिया है. वहीं छपरा सीट से छोटी कुमारी पर भाजपा ने दांव चला है. रोसड़ा (SC) से बीरेंद्र कुमार और अगिआंव (SC) से श्री महेश पासवान को मैदान में उतारा गया है.

यह भी पढ़ें- JDU की 57 उम्मीदवारों वाली पहली लिस्ट आई, इन 4 सीटों पर हो गया ‘खेला’, अब चिराग क्या करेंगे?
बताते चलें कि भाजपा बिहार में कुल 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. तीनों लिस्ट मिलाकर उसने सभी सीटों पर अपने कैंडिडेट्स की घोषणा कर दी है. पहली लिस्ट में 71 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था. इसके बाद दूसरी लिस्ट में 12 और तीसरी लिस्ट में 18 उम्मीदवारों को टिकट दिया है.
वीडियो: चुनाव यात्रा: लल्लनटॉप की टीम पहुंची बिहार के मुंगेर, छात्रों ने कहा- 'मुंगेर सिर्फ कट्टे के लिए मशहूर नहीं है...'