उपेंद्र कुशवाहा बने कवि, NDA में उनके साथ साजिश करने वाले 'बादल' कौन हैं?
NDA Seat Sharing Bihar Election: सीट बंटवारे को लेकर NDA के सहयोगियों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा ने 12 अक्टूबर, रविवार को ही अपनी नाखुशी जाहिर कर दी थी.

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन, NDA ने Bihar Election 2025 के लिए अपने सीट शेयरिंग फॉर्मूले (NDA Seat Sharing Formula) का ऐलान कर दिया है. लेकिन अब सहयोगियों की नाराजगी खुलकर सामने आ रही है. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने 12 अक्टूबर, रविवार रात में ही कहा था कि फैसले से उनकी पार्टी से जुड़े हजारों-लाखों लोगों का मन दुखी होगा. अब सोमवार की सुबह उन्होंने इशारों-इशारों में अपनी भी नाराजगी जाहिर कर दी.
उपेंद्र कुशवाहा ने 13 अक्टूबर, सोमवार की सुबह अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया. और शायराना अंदाज में अपने दर्द को बयां कर दिया. उपेंद्र कुशवाहा ने पोस्ट में लिखा कि आज बादलों ने फिर साजिश की, जहां मेरा घर था वहीं बारिश की. अगर फलक को जिद है बिजलियां गिराने की, तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियां बसाने की.
RLM को मिली हैं 6 सीटेंइस पोस्ट को NDA गठबंधन में उम्मीद से कम सीटें मिलने के असंतोष से जोड़कर देखा जा रहा है. गौरतलब है कि NDA के सीट बंटवारे में RLM को 6 सीटें दी गई हैं. उन्होंने रविवार रात को सीट बंटवारे के ऐलान के बाद ही इस पर निराशा जताई थी. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि आप सभी से क्षमा चाहता हूं. आपके मन के अनुकूल सीटों की संख्या नहीं हो पाई. मैं समझ रहा हूं, इस निर्णय से अपनी पार्टी के उम्मीदवार होने की इच्छा रखने वाले साथियों सहित हजारों - लाखों लोगों का मन दुखी होगा. आज कई घरों में खाना नहीं बना होगा. परन्तु आप सभी मेरी एवं पार्टी की विवशता और सीमा को बखूबी समझ रहे होंगे.
HAM भी नाखुशवहीं एनडीए में ही शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, HAM भी अपनी सीटों की संख्या से खुश नहीं है. पार्टी के मुखिया जीतनराम मांझी ने सीट बंटवारों की घोषणा के बाद कहा था कि आलाकमान ने जो निर्णय लिया वह सर आंखों पर है, लेकिन 6 सीट देकर हमारे महत्व को कम आंका गया है. ऐसे में हो सकता है एनडीए को इसका खामियाज़ा भी भुगतना पड़े. आजतक के मुताबिक जीतनराम मांझी ने शुरुआत में 40 सीटों की डिमांड रखी थी. बाद में 20 और फिर अंत में 15 सीटों की मांग कर रहे थे. हालांकि राष्ट्रीय लोक मोर्चा की तरह HAM को भी 6 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा.

यह भी पढ़ें- बिहार में BJP-JDU ने आपस में बराबर सीटें बांटी, चिराग औरेंम मांझी को कितनी मिलीं?
एनडीए गठबंधन में भाजपा और जदयू सबसे अधिक 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. इसके अलावा चिराग पासवान की LJP(R) को 29 सीटें दी गई हैं. रविवार शाम को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सीट बंटवारे का ऐलान किया था. हालांकि जिस तरह से घटक दल बगावती तेवर दिखा रहे हैं, ऐसे में भाजपा को इन्हें मनाने के लिए मशक्कत करनी पड़ सकती है.
वीडियो: एनडीए के सीट शेयरिंग से खुश नहीं हैं उपेंद्र कुशवाहा? सोशल मीडिया पर क्या बोले?