The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • bihar election 2025 date announced congress rjd slams election commission bjp jdu welcomes

'...पैसे पहुंच गए तो चुनाव का ऐलान कर दिया', ECI पर कांग्रेस का बड़ा आरोप

Bihar Vidhansabha Election की तारीखों के ऐलान के बाद विपक्षी नेता Election Commission पर भड़के नजर आए. पप्पू यादव ने यहां तक आरोप लगाया कि CEC ज्ञानेश कु्मार ने 'BJP ऑफिस से भेजा गया चुनाव कार्यक्रम' पढ़ा है.

Advertisement
Bihar Election Date, Bihar Election, Bihar, Bihar Assembly Elections, gyanesh kumar
मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार (बीच में) ने बिहार विधानसभा चुनावों की घोषणा की. (PTI)
pic
मौ. जिशान
6 अक्तूबर 2025 (Updated: 6 अक्तूबर 2025, 09:16 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने बिहार विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया है. राज्य में दो फेज में चुनाव होंगे. इसके तहत 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. इस ऐलान के बाद चुनाव आयोग विपक्ष के निशाने पर आ गया है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने बिहार चुनाव के ऐलान की टाइमिंग पर सवाल उठाए हैं.

मीडिया के साथ बातचीत में पवन खेड़ा ने कहा कि चुनाव आयोग पूरी तरह से शक के घेरे में है. उन्होंने आरोप लगाया कि जनता दल यूनाइटेड (JDU) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की गठबंधन सरकार ने पहले कुछ नहीं किया और आखिरी समय पर 'रेवड़ियां' बांटीं.

पवन खेड़ा ने कहा,

"आज जो रेवड़ियां आखिरी मिनट पर बांटी हैं, जिसे प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) रेवड़ियां कहते हैं. ये किस तरह का गठबंधन है कि पूरे पांच साल या पूरे साल बच्चे ने तैयारी नहीं की परीक्षा की. लास्ट मिनट पर जो कर रहे हैं, वो प्रधानमंत्री करते हुए दिखे, वो नीतीश कुमार करते हुए दिखे और चुनाव आयोग ने भी 4 बजे, कल भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी ना? लेकिन नहीं, क्योंकि अकाउंट में पैसे नहीं गए थे, संडे था, आज जा रहे हैं. तो आज चुनाव की घोषणा हुई. ये सब क्या दिखाता है? चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर रोज नए नए सवालिया निशान लग रहे हैं."

दरअसल, सोमवार, 6 अक्टूबर को चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 21 लाख महिलाओं के खाते में 10,000 रुपये की किस्त भेजी. ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत 2,100 करोड़ रुपये डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए भेजे गए. पवन खेड़ा ने इसी तरफ इशारा किया कि महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर होने के बाद चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान किया, जबकि रविवार, 5 सितंबर को चुनाव आयोग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी.

वहीं RJD नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चुनाव की तारीखों की घोषणा पर कहा कि बदलाव का बिगुल बज चुका है. उन्होंने X पर लिखा,

"आज केवल चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुई, बल्कि बिहार के उत्सव की शुरुआत हुई है. ये उत्सव रुकना नहीं चाहिए. दिवाली, छठ पूजा के बाद बिहार का 20 साल का इंतजार खत्म होगा. 20 साल बाद ऐसा महात्यौहार आएगा जो सभी दुख-तकलीफों को दूर करेगा. उस दिन हर बिहारवासी तेजस्वी के साथ जीत का वरण करेगा, क्योंकि उस दिन हर बिहारवासी बनेगा बिहार का CM यानी चेंज मेकर (CHANGE MAKER)… नए बिहार का भाग्यविधाता."

तारीखों के ऐलान के बाद RJD के राज्यसभा सांसद प्रोफेसर मनोज कुमार झा ने चुनाव आयोग से खास अपील की है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान हेट स्पीच करने वालों पर चुनाव आयोग को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा,

“आज बिहार चुनाव का आगाज हो गया है. आचार संहिता लागू हो गई है. हमने चुनाव आयुक्त से कहा कि जो ये नफरत की जुबान बोली जाती है, उसके लिए उन्हें अपने प्रावधानों का इस्तेमाल करना होगा. कोई कितने भी ऊंचे पद पर बैठा हो, उसे उसकी सजा मिलनी चाहिए. समाज में जहर बोकर कोई चुनाव जीतने की कोशिश करे, इस पर रोक लगनी चाहिए.”

पूर्णिया से लोकसभा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी चुनाव आयोग पर भड़के नजर आए. उन्होंने X पर लिखा कि चुनाव आयोग कभी भी ‘इतना बेशर्म’ नहीं रहा. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव कार्यक्रम BJP ऑफिस से भेजा गया, जिसे मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने पढ़ दिया.

पप्पू यादव ने आगे लिखा,

"बिहार का बच्चा-बच्चा जानता था कि अधूरे मेट्रो के उद्घाटन होते ही डेट घोषित हो जाएंगी. चुनाव आयोग ने पूरी बेशर्मी दिखाई. निष्पक्ष होने का भ्रम भी नहीं रहने दिया."

वहीं, बीजेपी समेत सभी एनडीए दलों ने चुनाव की तारीखों के ऐलान का स्वागत किया है. गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव की बधाई देते हुए कहा,

"चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है. लोकतंत्र के इस महापर्व के लिए सभी बिहारवासियों को बधाई.

मोदी जी के नेतृत्व में NDA सरकार ने बिहार को जंगलराज से निकालकर विकास और सुशासन की नई दिशा दी है. आज बिहार, गरीब कल्याण के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य, शिक्षा हर क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव का गवाह बन रहा है."

सीएम नीतीश कुमार की पार्टी JDU ने ऑफिशियल X अकाउंट पर आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया है. JDU ने लिखा,

“राज्य के 7 करोड़ से ज्यादा मतदाता 14 नवंबर को यह साबित करेंगे कि विकास, सुशासन और स्थिरता का दूसरा नाम है नीतीश कुमार.”

243 सदस्यीय बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को खत्म हो रहा है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कई राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से बिहार के सबसे लोकप्रिय त्योहार छठ पूजा के बाद चुनाव कराने की मांग की थी. चुनाव आयोग ने इसे कबूल कर लिया है.

6 नवंबर को होने वाले पहले फेज की वोटिंग में मध्य बिहार की 121 सीटों पर मतदान होगा. इनमें बाढ़ग्रस्त और ग्रामीण क्षेत्र शामिल हैं. 11 नवंबर को होने वाले दूसरे फेज में सीमावर्ती क्षेत्रों की 122 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

वीडियो: जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में देर रात आग लग गई; चश्मदीदों ने क्या बताया?

Advertisement

Advertisement

()