The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • bihar election 2025 ADR report 1 in 3 candidates face criminal charges nitish tejashwi

बिहार चुनाव 2025: आपराधिक रिकॉर्ड वाला है हर तीसरा उम्मीदवार, इस पार्टी के सबसे ज्यादा दागी कैंडिडेट

Bihar Election 2025: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और बिहार इलेक्शन वॉच ने एक नई रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए है. रिपोर्ट में क्या पता चला?

Advertisement
bihar election 2025 ADR report
बिहार चुनाव में हर तीन में से एक उम्मीदवार आपराधिक आरोपों का सामना कर रहा है (फोटो: ITG)
pic
शशि भूषण कुमार
font-size
Small
Medium
Large
29 अक्तूबर 2025 (Published: 09:46 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बीच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और बिहार इलेक्शन वॉच ने एक नई रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. जैसे- चुनाव में उतरे उम्मीदवारों पर कितने क्रिमिनल चार्ज हैं और उनका फाइनेंशियल बैकग्राउंड यानी वित्तीय पृष्ठभूमि क्या है?

रिपोर्ट में क्या पता चला?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, उम्मीदवारों ने 1,314 हलफनामे दायर किए, जिनमें से 1,303 की जांच की गई. रिपोर्ट में पाया गया कि 423 उम्मीदवारों (32%) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जबकि 354 (27%) पर गंभीर आपराधिक आरोप हैं. इनमें:

  • हत्या के मामले: 33 
  • हत्या के प्रयास के मामले: 86 
  • महिलाओं के खिलाफ अपराध: 42 
  • बलात्कार के आरोप: 2
पार्टीवार आंकड़े क्या बताते हैं?

रिपोर्ट ने प्रमुख पार्टियों में उम्मीदवारों की आपराधिक पृष्ठभूमि की दरें भी साझा की हैं. CPI और CPI(M), दोनों के पांच-पांच उम्मीदवार (100%) आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं. प्रमुख दलों में, CPI (ML) के 14 में से 13 (93%), RJD के 70 में से 53 (76%), BJP के 48 में से 31 (65%), कांग्रेस के 23 में से 15 (65%), LJP (RV) के 13 में से 7 (54%), और JDU के 57 में से 22 (39%) उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस चल रहे हैं.

इसकी तुलना में, आम आदमी पार्टी (AAP) के 44 में से 12 (27%), BSP के 89 में से 18 (20%), जबकि जन सुराज पार्टी के 114 में से 50 (44%) उम्मीदवारों ने आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार में वोटिंग से पहले बुरे फंसे प्रशांत किशोर, बंगाल में हुए खुलासे से मचा हड़कंप

शिक्षा और संपत्ति

रिपोर्ट उम्मीदवारों की बढ़ती संपत्ति की तरफ भी इशारा करती है. उम्मीदवारों में से 519 (40%) करोड़पति हैं, जिनकी औसत संपत्ति 3.26 करोड़ रुपये है. शैक्षिक रूप से, 519 उम्मीदवारों (40%) ने कक्षा 5 और कक्षा 12 के बीच अपनी योग्यता घोषित की है, जबकि 651 उम्मीदवारों (50%) के पास ग्रेजुएशन या हायर डिग्री है.

बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को हो रहे हैं, जिसके नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. 

वीडियो: चुनाव यात्रा: बिहार के नालंदा जिले में स्थित महादलित टोले का हाल, महिला अपना दर्द बताते हुए रो पड़ीं

Advertisement

Advertisement

()