The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Bihar election 1st phase Voting begins for 121 seats Nitish Tejashwi Samrat Anant Singh among the top candidates

बिहार की 121 सीटों पर वोटिंग जारी; नीतीश, तेजस्वी, सम्राट, अनंत सिंह समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर

Bihar Election 1st Phase Voting: लालू यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी समेत उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने भी अपना वोट डाला. इस दौरान राबड़ी देवी ने कहा कि वह अपने दोनों बेटों को जीत का आशीर्वाद देती हैं.

Advertisement
Bihar election 1st phase Voting begins for 121 seats Nitish Tejashwi Samrat Anant Singh among the top candidates
लालू यादव अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे. (Photo: X)
pic
सचिन कुमार पांडे
6 नवंबर 2025 (Updated: 6 नवंबर 2025, 09:30 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए आज यानी गुरुवार, 6 नवंबर को वोट डाले जा रहे हैं. पहले चरण में राज्य की 243 में से 121 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. इस दौरान करीब 3.75 करोड़ वोटर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. चुनाव आयोग के अनुसार इनमें से 10.72 लाख मतदाता ऐसे हैं, जो पहली बार वोट डालेंगे. पहले चरण के लिए आयोग ने कुल 45,341 मतदान केंद्र बनाए हैं, जिनमें से अधिकतर केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में हैं.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव भी अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ पत्नी राबड़ी देवी, बेटी रोहिणी आचार्य और मीसा भारती और बहु राजश्री यादव थी. राबड़ी देवी ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह अपने दोनों बेटों को जीत का आशीर्वाद देती हैं. तेजस्वी यादव भी अपना वोट डालने पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बदलाव कीजिए, नया बिहार बनाइए, नई सरकार बनाइए.

पहले चरण में बड़े चेहरे मैदान पर

बिहार चुनाव के पहले चरण में प्रमुख पार्टियों के शीर्ष नेताओं की साख भी दांव पर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव, दोनों मौजूदा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा की सीटों पर भी पहले चरण में ही मतदान हो रहा है. बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और राज्य मंत्री मंगल पांडे सीवान सीट पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर भी पहले चरण में वोटिंग हो रही है. वहीं हॉट सीट मानी जाने वाली मोकामा सीट, जो दुलारचंद यादव की हत्या के बाद और फोकस में आ गई है, उस पर भी इसी चरण में वोट डाले जा रहे हैं. यहां से जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह जेल से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं जनशक्ति जनता दल के नाम से नई पार्टी बनाकर चुनाव लड़ रहे तेज प्रताप यादव की महुआ सीट पर भी इसी चरण में वोट डाले जा रहे हैं.

bihar first phase hot seat
नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और  सम्राट चौधरी भी पहले चरण में चुनावी मैदान में हैं. (Photo: ITG)
मशहूर हस्तियों की भी परीक्षा

इसके अलावा कई मशहूर हस्तियां, जो इस बार चुनाव लड़ रही हैं, उनकी किस्मत का फैसला भी पहले चरण में ही होने जा रहा है. लोक गायिका मैथिली ठाकुर अलीगंज से, भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव छपरा से और रितेश पांडे करगहर से पहले चरण में मैदान में हैं. दोनों गठबंधनों में प्रमुख दलों के अलावा अन्य सहयोगी दल कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं, इसका फैसला भी पहले चरण में ही हो जाएगा. महागठबंधन में शामिल भाकपा (माले) की कुल 20 में से 10 और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) की 15 में से 6 सीटों पर इसी चरण में मतदान हो रहा है. इसके अलावा एनडीए में शामिल चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), जिन 29 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, उनमें से 10 सीटों पर इसी चरण में वोटिंग होगी.

bihar voting
कई चर्चित चेहरों की किस्मत का फैसला भी पहले चरण में होगा. (Photo: ITG/File)
सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच होगी वोटिंग

पहले चरण की 121 सीटों पर पिछले चुनाव के परिणाम की बात करें तो इनमें से 63 सीटें महागबंधन के खाते में गई थीं. वहीं एनडीए ने 55 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बहरहाल चुनाव आयोग ने वोटिंग के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. बूथों पर निगरानी के लिए कैमरे भी लगाए गए हैं. वहीं बॉर्डर और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है. आयोग लाइव वेबकास्टिंग के जरिए सभी बूथों की निगरानी करेगा. चुनाव आयोग ने मतदान को लोकतंत्र का त्योहार बताया है और लोगों से इसमें भाग लेने की अपील की है. 

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने जिस मॉडल को हरियाणा की वोटर लिस्ट में दिखाया, वो और भी कहीं दिखी

वहीं तेजस्वी यादव भी लोगों से वोटिंग की अपील करते हुए कहा कि मैं सभी मतदाताओं से, विशेष रूप से पहली बार अपने मत का प्रयोग कर रहे GEN-Z से, माताओं-बहनों से, व्यापारियों से, किसान से, दूसरे प्रदेशों में रहने वाले प्रवासियों से, हर आम नागरिक से, नौकरी के लिए कोचिंग कर रहे हर छात्र से, अपनी बीमारियों का इलाज करा रहे हर मरीज और उसके परिवार से और बिहार के एक-एक मतदान के योग्य नागरिक से ये अपील करना चाहता हूं कि मतदान जरूर कीजिएगा, हर हाल में कीजिएगा.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: बिहार चुनाव में कौन सी 10 सीटें पलट देंगी पूरा गेम?

Advertisement

Advertisement

()