The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Bihar assembly elections result live rjd rebel afzal ali khan supported by mukesh sahni

Gaura Bauram Election Result 2025 Live: आरजेडी के बागी अफजल दूसरे नंबर पर खिसके, भाजपा के सुजीत कुमार को बढ़त

Bihar Assembly Election 2025 result Live: महागठबंधन में बंटवारे के बाद ये सीट मुकेश सहनी की वीआईपी के हिस्से में आई थी, लेकिन उससे पहले ही राजद नेता अफजल अली ने पार्टी के सिंबल पर अपना नामांकन कर दिया था.

Advertisement
Bihar assembly elections result live rjd rebel afzal ali khan supported by mukesh sahni
इस सीट पर भाजपा और आरजेडी के बीच मुकाबला है
pic
मानस राज
14 नवंबर 2025 (Published: 11:22 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इस सीट पर भाजपा ने सुजीत कुमार को मैदान में उतारा है. वहीं JSP से डॉ मोहम्मद इफ्तिखार आलम मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला राजद और भाजपा के बीच है, जिसमें अफजल अली खान और सुजीत कुमार मैदान में हैं. 2020 में वीआईपी की स्वर्णा सिंह विधायक बनीं। पहले चरण में 60.06% मतदान हुआ है. महागठबंधन में बंटवारे के बाद ये सीट मुकेश सहनी की वीआईपी के हिस्से में आई थी, लेकिन उससे पहले ही राजद नेता अपजल अली ने पार्टी के सिंबल पर अपना नामांकन कर दिया था. जिसके बाद यहां की लड़ाई काफी दिलचस्प हो गई थी. 

लेकिन बाद में संतोष सहनी ने अंत समय में अपना नाम वापस ले लिया और राजद प्रत्याशी को समर्थन दे दिया. इसके अलावा एआईएमआईएम की तरफ से अख्तर शाहंशा और जन सुराज की तरफ से डॉ मोहम्मद इफ्तेखार आलम इस सीट का समीकरण बिगाड़ सकते हैं. 

2010 से अब तक देखें तो इस सीट पर दो बार जेडीयू और एक बार VIP ने अपना परचम लहराया है. 2010 में इस सीट से जेडीयू के डॉ इजहार अहमद जीते थे. जबकि, 2015 में जेडीयू के टिकट पर ही मदन सहनी ने चुनाव जीता था. 2020 के चुनावों में यहां से VIP की स्वर्णा सिंह ने आरजेडी के इस बार के बागी अफजल अली खान को हराया था. इस सीट पर पहले अफजल को सिंबल मिलना, और फिर महागठबंधन के सीट बंटवारे में ये सीट VIP के खाते में चले जाने से आपसी कलह सामने आई थी. कहा जा रहा था कि इस आपसी कलह से न सिर्फ पार्टी कैडर बल्कि जनता में भी कन्फ्यूजन की स्थिति हुई. और भाजपा, NDA ने समय रहते इसका पूरा फायदा उठाया.

(यह भी पढ़ें: Bihar Election Results 2025 Live: रुझानों में नीतीश सरकार, NDA 190, महागठबंधन 50 पर आगे; खेसारी-ओसामा पीछे)

VIP के अध्यक्ष मुकेश सहनी जातीय वोटरों के आधार पर यह सीट अपने लिए सुरक्षित मानते थे. यहां से राजद उम्मीदवार नामांकन कर चुका था. फिर मुकेश सहनी ने जिद कर अपने लिए यह सीट राजद से मांग ली. फिर आखिरी लम्हों में पलट गए. उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया और अपने छोटे भाई संतोष सहनी यहां से VIP का उम्मीदवार बना दिया. इस सीट पर दो राउंड की गिनती के बाद भाजपा के सुजीत कुमार आगे चल रहे हैं.

वीडियो: नेतानगरी: मुकेश सहनी अचानक कैसे बने डिप्टी सीएम फेस और बिहार में किन सीटों पर कांटे की टक्कर तय?

Advertisement

Advertisement

()