The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Bihar assembly election tej pratap yadav announce new political party

तेज प्रताप ने पार्टी बनाई, पोस्टर पर लोहिया, जेपी, कर्पूरी ठाकुर सबका फोटो, लेकिन लालू का नहीं

Tej Pratap Yadav लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं. उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत RJD से की. वे महागठबंधन सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे. अब उन्होंने अपनी पार्टी बनाई है नाम है- Janshakti Janta Dal (JJD).

Advertisement
tej pratap yadav lalu yadav tejashwi yadav janshakti janta dal
तेज प्रताप यादव ने नई पार्टी का एलान किया है (एक्स)
pic
आनंद कुमार
26 सितंबर 2025 (Published: 02:08 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजद से बाहर किए गए लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने नई राजनीतिक पार्टी का एलान किया है. उनकी पार्टी का नाम ‘जनशक्ति जनता दल’ (Janshakti Janta Dal) है. उन्होंने पार्टी का चुनाव चिन्ह भी सार्वजनिक किया है. तेज प्रताप यादव की पार्टी का चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड है.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पार्टी का पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में तेज प्रताप यादव की तस्वीर लगी है. और इसके साथ लिखा गया है- ‘सामाजिक न्याय, सामाजिक हक और संपूर्ण बदलाव.’ इसके अलावा पोस्टर में आगे लिखा गया है, ‘जन-जन की शक्ति, जन-जन का राज, बिहार का विकास करेंगे तेज प्रताप.’ 

पोस्टर में जनशक्ति जनता दल से जुड़ने के लिए कॉन्टैक्ट नंबर भी दिया गया है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए तेज प्रताप यादव ने लिखा है,

 हमारी पार्टी बिहार के संपूर्ण विकास के लिए समर्पित है. हमारा मकसद बिहार में संपूर्ण बदलाव कर एक नई व्यवस्था का निर्माण करना है. हम लोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.

पोस्टर पर 5 बड़े चेहरों को जगह 

तेज प्रताप यादव ने पार्टी का जो पोस्टर लॉन्च किया है. उसमें 5 महापुरुषों को जगह मिली है. इनमें महात्मा गांधी, बीआर आंबेडकर, राम मनोहर लोहिया, जय प्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर शामिल हैं. इस पोस्टर में तेज प्रताप ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव को जगह नहीं दी है. 

तेज प्रताप यादव लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं. उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत राजद से की. वे महागठबंधन सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे. हाल ही में एक विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट के चलते लालू यादव ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया. इस पोस्ट में उन्होंने अपने रिश्ते का खुलासा किया था. हालांकि बाद में उन्होंने अपना सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने का दावा किया और पोस्ट डिलीट कर दिया था. 

तेज प्रताप अभी हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. और इस बार उन्होंने महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया है. इससे पहले तेज प्रताप ने विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 'टीम तेज प्रताप' के नाम से एक नया राजनीतिक मंच बनाया था. और पांच क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन की घोषणा की थी. 

गठबंधन में शामिल पांच पार्टियां कौन सी हैं?

1. विकास वंचित इंसान पार्टी (VVIP)

2.भोजपुरिया जन मोर्चा (BJM)

3. प्रगतिशील जनता पार्टी (PJP)

4.वाजिब अधिकार पार्टी (WAP)

5. संयुक्त किसान विकास पार्टी

तेज प्रताप यादव ने इन पांच पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्षों के साथ पांच अगस्त को पटना के मौर्य होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि इस गठबंधन का उद्देश्य सामाजिक न्याय, अधिकार और बिहार के विकास को आगे बढ़ाना है. 

वीडियो: लालू यादव ने तेजप्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर किया, इस विवाद की शुरुआत कैसे हुई?

Advertisement

Advertisement

()