The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • bihar assembly election results counting evm nitish tejashwi prashant kishor

Bihar Chunav Results 2025: बिहार में किसकी सरकार! आज होगा फैसला, मतगणना शुरू

Bihar Election Results 2025: सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू की गई है. यह 8 बजे से 8:30 बजे तक चलेगी. पोस्टल बैलेट को स्कैनर से स्कैन किया जाएगा. 8:30 बजे से EVM के वोटों की गिनती शुरू होगी. अगर तब तक पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी नहीं होती है तो साथ-साथ वह भी जारी रहेगी.

Advertisement
bihar assembly election results counting evm nitish tejashwi prashant kishor
काउंटिंग की प्रतीकात्मक तस्वीर. (Photo: ITG/File)
pic
शशि भूषण कुमार
font-size
Small
Medium
Large
14 नवंबर 2025 (Updated: 14 नवंबर 2025, 08:07 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों की घड़ी आ गई है. कुछ ही घंटों में पता चल जाएगा कि बिहार में अगली सरकार किसकी बनेगी. क्या नीतीश कुमार सत्ता पर बने रहेंगे या तेजस्वी यादव को पहली बार मुख्यमंत्री बनने का मौका मिलेगा या फिर प्रशांत किशोर की जन सुराज सबका गेम बिगाड़ेगी? सवाल कई हैं. इनके जवाब और 243 सीटों के प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला EVM में कैद है. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने आज यानी शुक्रवार, 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से EVM के वोटों की गिनती शुरू कर दी है.

काउंटिंग के लिए राज्य भर में 48 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू की गई है. यह 8 बजे से 8:30 बजे तक चलेगी. इन पोस्टल बैलेट को स्कैनर से स्कैन किया जाएगा. 8:30 बजे से EVM के वोटों की गिनती शुरू होगी. अगर तब तक पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी नहीं होती है तो साथ-साथ वह भी जारी रहेगी. चुनाव आयोग का निर्देश है कि EVM की आखिरी राउंड की गिनती पूरी होने के पहले हर हाल में पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी करनी होगी.

काउंटिंग को लेकर पुख्ता तैयारियां

चुनाव आयोग ने काउंटिंग को लेकर सभी जिलों में पुख्ता तैयारियां की हैं. काउंटिंग से पहले राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने 38 जिलों के DM के साथ बैठक की थी, जिसमें काउंटिंग की तैयारियों की समीक्षा की गई थी. बैठक में चुनाव आयोग के तय मानक और प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे. मतगणना केंद्र के कैंपस में मोबाइल लेकर जाने पर पूरी तरह मनाही रहेगी. इसके अलावा मतगणना परिसर के आसपास विजय जुलूस और नारेबाजी भी नहीं कर सकते हैं.

बताया गया है कि मतगणना केंद्रों में हर विधानसभा सीट के लिए अलग-अलग कमरे बनाए गए हैं. एक राउंड में 14 EVM की गिनती होगी. काउंटिंग शुरू करने से पहले सुबह 6 बजे रैंडमाइजेशन किया गया, जिसमें यह तय किया गया कि किस टेबल पर किस अधिकारी की ड्यूटी होगी. अगर काउंटिंग के दौरान कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो वीवीपैट से उसका मिलान किया जाएगा. इसके अलावा अगर फॉर्म 17C और EVM का डेटा भी मैच नहीं होता है, तब भी वीवीपैट की गिनती की जाएगी.

दो चरणों में हुई वोटिंग

इससे पहले बिहार चुनाव के लिए दो राउंड में वोटिंग हुई. पहले चरण में 121 सीटों के लिए 6 नवंबर को वोटिंग हुई थी. वहीं दूसरे चरण में 122 सीटों के लिए 11 नवंबर को वोट डाले गए. कुल 7,45,26,858 मतदाताओं में से 67.13% वोटर्स ने दोनों चरणों में वोट डाला. इसमें 62.98% पुरुष और 71.78% महिला वोटरों ने मतदान किया. वोटिंग के लिए राज्य भर में 90,740 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इसमें वेबकास्टिंग के जरिए पूरी प्रक्रिया की निगरानी की गई.

यह भी पढ़ें- महिलाएं पलटेंगी बिहार विधानसभा चुनाव की बाजी! भारत के इतिहास में सबसे अधिक मतदान, पुरुषों से भी 9% ज्यादा

इन सीटों पर फोकस

बिहार चुनाव में कई हाई प्रोफाइल सीटें भी हैं, जिनके नतीजों पर सबकी निगाहें गड़ी हुई हैं. इनमें शामिल हैं-

  • महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी की राघोपुर सीट, जहां से उनके सामने बीजेपी के सतीश कुमार सिंह हैं.
  • वर्तमान सरकार में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की तारापुर सीट, जहां उनकी सामने राजद से अरुण कुमार चुनाव लड़ रहे हैं.
  • नीतीश सरकार में दूसरे उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की लखीसराय सीट. उनका मुकाबला महागठबंधन प्रत्याशी अमरेश कुमार अनीश से है.
  • राजद से बाहर किए जाने के बाद लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने 'जनशक्ति जनता दल' नाम से नई पार्टी बनाई है. वह महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने मुकेश रौशन राजद के उम्मीदवार हैं, जो पिछली बार इस सीट से जीते थे.
  • भोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव छपरा विधानसभा सीट से राजद के उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला भाजपा उम्मीदवार छोटी कुमारी से है.
  • चुनावों से पहले बीजेपी में शामिल होने वाली मैथिली ठाकुर को पार्टी ने दरभंगा की अलीनगर सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. इस सीट से आरजेडी ने विनोद मिश्र को टिकट दिया है.
  • चर्चित मोकामा विधानसभा सीट इस बार दुलारचंद यादव हत्याकांड और जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह के जेल जाने से और भी सुर्खियों में आ गई है. अनंत सिंह के खिलाफ राजद ने बाहुबली माने जाने वाले सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को टिकट दिया है.
  • इसके अलावा लालगंज से शिवानी शुक्ला, कुटुंबा से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, कदवा से शकील अहमद खान और सिवान से मंगल पांडे भी चर्चित चेहरों में शामिल हैं.

वीडियो: राजधानी: बिहार एग्जिट पोल से जुड़ी ये तीन बातें चौंका देंगी

Advertisement

Advertisement

()