The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • bihar assembly election pm narendra modi transfer 10 thousand bihar women account

PM मोदी ने बिहार की महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये भेजे, आखिर क्या है ये सरकारी स्कीम?

Nitish Kumar ने बीते महीने 'मुख्यमंत्री रोजगार योजना' की घोषणा की थी. अब इसके तहत 75 लाख महिलाओं के खातों में 10-10 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए हैं.

Advertisement
narendra modi nitish kumar samrat chaudhary
पीएम मोदी ने महिलाओं के खाते में 10-10 हजार ट्रांसफर किए (नरेंद्र मोदी यूट्यूब)
pic
आनंद कुमार
26 सितंबर 2025 (Published: 12:39 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बिहार में मुख्यमंत्री रोजगार योजना की शुरुआत की. उन्होंने 26 सितंबर की सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस योजना के तहत 75 लाख महिलाओं के खातों में 10-10 हजार रुपए ट्रांसफर किए. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) , उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत कई मंत्री शामिल हुए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बिहार की माताओं बहनों के लिए बहुत बड़ा दिन है. जब कोई बहन-बेटी रोजगार करती है तो उसके सपनों को पंख मिल जाते हैं. समाज में उनका सम्मान बढ़ जाता है. पीएम मोदी ने जन-धन योजना का जिक्र करते हुए कहा,

 जन-धन योजना के तहत 30 करोड़ से ज्यादा माताओं बहनों के खाते नहीं खुलवाए होते तो क्या आज हम इतने पैसे सीधे आपके खाते में भेज पाते. आज जो पैसे भेजे जा रहे हैं वो पूरे आपके खाते में जमा होंगे. कोई एक पैसा मार नहीं सकता है. पहले योजना का पैसा आप तक पहुंचने से पहले लुट जाता था. एक भाई तब ही खुश होता है, जब उसकी बहन स्वस्थ हो, परिवार खुश हो. आज आपके दो भाई नरेंद्र और नीतीश मिलकर बहनों के लिए लगातार काम कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद और लालू यादव की पिछली सरकार पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा,

 हमें वो दिन नहीं भूलने हैं, जब बिहार में राजद की सरकार थी. अराजक सरकार की सबसे ज्यादा मार मेरी बिहार की माताओं ने ही सबसे ज्यादा झेली है. उस समय सड़क, पुल-पुलिया का नाम तक नहीं था, इन चीजों से सबसे ज्यादा तकलीफ महिलाओं को ही होती है.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि राजद के राज में बिहार में नक्सली आतंक का खौफ था. इसका दर्द सबसे ज्यादा महिलाओं को सहना पड़ता था. उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार के नेतृ्त्व में कानून का राज लौटा तब जाकर महिलाओं ने राहत महसूस की.

महिलाओं को 10 हजार रुपए मिलेंगे

29 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री रोजगार योजना की घोषणा की. इसके तहत 18 से 60 साल की महिलाओं को बिजनेस करने के लिए 2 लाख रुपए लोन के रूप में दिए जाएंगे. हर परिवार की एक महिला को इस योजना का लाभ मिलेगा. इसके लिए आवेदन करने वाली महिलाओं को पहले 10 हजार रुपए दिए जाएंगे. इसके बाद बिजनेस का एनालिसिस किया जाएगा. और सब ठीक रहा तो 2 लाख तक का लोन दिया जाएगा. जीविका दीदियों के जरिए इसका फॉर्म भरवाया गया है.

वीडियो: पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन में कांग्रेस के समय के Tax System पर क्या कह दिया?

Advertisement

Advertisement

()