पप्पू यादव का बड़ा आरोप, 'बीजेपी ने नीतीश कुमार को शारीरिक और मानसिक तौर पर खत्म कर दिया'
Bihar के Purnia लोकसभा सीट से सांसद Pappu Yadav ने मुख्यमंत्री Nitish Kumar की शारीरिक और मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए हैं. साथ ही उन्होंने खुद के Congress में शामिल होने और इंडिया ब्लॉक में Tejashwi Yadav को सीएम फेस घोषित किए जाने पर भी बात की है.

बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट (Purnia loksabha seat) से सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को निशाने पर लिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि BJP ने नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया है. और अब वो राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर काम करने की स्थिति में नहीं हैं.
द हिंदू को दिए एक इंटरव्यू में पप्पू यादव ने कहा,
मैं व्यक्तिगत तौर पर नीतीश कुमार को एक ईमानदार और अच्छे आदमी के तौर पर देखता हं. लेकिन बीजेपी ने उनको शारीरिक और मानसिक तौर पर खत्म कर दिया है. बीजेपी उनको बहुत प्रताड़ित कर रही है. मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं. लेकिन वह मुख्यमंत्री का पद संभालने की स्थिति में नहीं हैं.
पप्पू यादव ने आगे दावा किया कि नीतीश कमार जबसे मुख्यमंत्री बने हैं, सरकार चलाने की जिम्मेदारी केवल नौकरशाहों के जिम्मे आ गई है. ये लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. सत्ता में वापसी होने पर बीजेपी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाए रखेगी या नहीं इस सवाल के जवाब में पप्पू यादव ने कहा,
मुझे नहीं पता बीजेपी क्या करेगी क्योंकि एक पार्टी के तौर पर वो बिहार में कमजोर हो रहे हैं. नीतीश के बिना बिहार में उनकी कोई पहचान नहीं है. अगर बीजेपी नीतीश जी को खत्म कर देती है तो मुझे नहीं लगता कि बीजेपी उनका उत्तराधिकारी बन पाएगी.
कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि वो कांग्रेस पार्टी में हैं. और उनकी जन अधिकार पार्टी का प्रियंका गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में विलय हुआ था. उन्होंने आगे कहा,
कांग्रेस द्वारा मुझको स्वीकार करने का सवाल कहां उठता है? मैं पार्टी की विचारधारा के साथ हूं और कांग्रेस के लिए डेढ़ महीने झारखंड में रहा हूं. मैंने दिल्ली, पंजाब और महाराष्ट्र के चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए जनसभाएं कीं. आपको और कितने सबूत चाहिए?
ये भी पढ़ें - 'दे दो केवल 15 ग्राम', जीतन राम मांझी से NDA में कुछ इस अंदाज में डिमांड रखी है
तेजस्वी यादव को इंडिया ब्लॉक में सीएम फेस घोषित किए जाने के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि फिलहाल बिहार के लिए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री कोई मुद्दा नहीं है. असल मुद्दे वो हैं जो राहुल गांधी ने उठाए हैं. जैसे जातिगत जनगणना, वोटों की चोरी, संविधान की रक्षा और बिहार में गरीबी. उन्होंने बताया कि फिलहाल विपक्षी गठबंधन इन्हीं मु्द्दों पर फोकस रखेगा. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का फैसला चुनाव में जीत के बाद लिया जाएगा.
वीडियो: चुनाव यात्रा: नीतीश कुमार की सेहत से लेकर भाजपा से सीट शेयरिंग और चुनाव पर संजय झा ने क्या बता दिया?