The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Bihar assembly election nitish kumar transfer 10 thousand to 25 lac women beneficiary

'चुनाव आ रहा, ध्यान दीजिएगा... ', महिलाओं के खाते में 10-10 हजार भेजने के तुरंत बाद नीतीश ये बोले

Nitish Kumar ने 3 अक्टूबर को राज्य की 25 लाख महिलाओं के बैंक खाते में कुल 2500 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए. सभी लाभार्थियों के खाते में 10-10 हजार रुपए की राशि भेजी गई.

Advertisement
nitish kumar narendra modi samrat chaudhary
नीतीश कुमार ने 25 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हजार ट्रांसफर किया. (एक्स)
pic
आनंद कुमार
3 अक्तूबर 2025 (Updated: 3 अक्तूबर 2025, 02:18 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने 3 अक्टूबर को राज्य की 25 लाख महिलाओं के बैंक खाते में कुल 2500 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए. सभी लाभार्थियों के खाते में 10-10 हजार रुपए की राशि भेजी गई. नीतीश कुमार ने इस दौरान महिला लाभार्थियों को संबोधित करते हुए चुनाव में ध्यान रखने की अपील की.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महिला लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा,

 चुनाव आ रहा है, आप लोग ध्यान दीजिएगा. केंद्र के सहयोग से खूब काम हो रहा है. आज (3 अक्टूबर) 25 लाख महिलाओं को 10 हजार रुपए दिए गए हैं. इस योजना का फायदा राज्य के हर एक परिवार को दिया जाएगा.

नीतीश कुमार ने इस दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने लालू यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल पर तंज करते हुए कहा कि साल 2005 के पहले बिहार में कोई काम नहीं हुआ था. मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी समेत कई दूसरे नेता भी मौजूद रहे.

nitish kumar
नीतीश कुमार के साथ सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और विजय चौधरी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. (एक्स)

इससे पहले 26 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम नीतीश कुमार के साथ बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस योजना के तहत 75 लाख महिलाओं के खातों में 10-10 हजार रुपए ट्रांसफर किए. यानी 7500 करोड़ रुपए. अब तक इस योजना के तहत कुल 1 करोड़ महिलाओं को 10-10 हजार रुपए मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें - PM मोदी ने बिहार की महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये भेजे, आखिर क्या है ये सरकारी स्कीम?

महिलाओं को 10 हजार रुपए मिलेंगे

29 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की घोषणा की थी. इसके तहत 18 से 60 साल की महिलाओं को बिजनेस करने के लिए 2 लाख रुपए लोन के रूप में दिए जाएंगे. हर परिवार की एक महिला को इस योजना का लाभ मिलेगा. इसके लिए आवेदन करने वाली महिलाओं को पहले 10 हजार रुपए दिए जाएंगे. इसके बाद बिजनेस का एनालिसिस किया जाएगा. और सब ठीक रहा तो 2 लाख तक का लोन दिया जाएगा. 

वीडियो: चुनाव यात्रा: नीतीश कुमार की सेहत से लेकर भाजपा से सीट शेयरिंग और चुनाव पर संजय झा ने क्या बता दिया?

Advertisement

Advertisement

()