The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Bihar assembly election date of polling will announce soon 7 states bypoll

बिहार विधानसभा चुनाव के साथ होंगे 7 राज्यों के उपचुनाव, इस तारीख को हो सकता है एलान

चुनाव आयोग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही खाली पड़ी सात राज्यों की आठ सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की जाएगी.

Advertisement
bihar chunav jammu kashmir punjab telangana
बिहार विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
29 सितंबर 2025 (Published: 12:37 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. तारीखों का एलान छह या सात अक्टूबर को हो सकता है. चुनाव आयोग (Election commission) ने बिहार विधानसभा चुनाव के साथ-साथ जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir), पंजाब (Punjab) और झारखंड (Jharkhand) सहित सात राज्यों की आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के भी संकेत दिए हैं.

चुनाव आयोग ने बिहार के साथ जिन सात राज्यों की खाली हुईं आठ सीटों पर चुनाव कराने के संकेत दिए हैं, उनमें जम्मू कश्मीर की बडगाम और नगरोटा सीट है. वहीं पंजाब की तरनतारन, झारखंड की घाटशिला, राजस्थान की अंता, तेलंगाना की जुबली हिल्स, मिजोरम की डंपा और ओडिशा की नुआपाडा विधानसभा सीट शामिल है. चुनाव आयोग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक बिहार विधानसभा के आम चुनाव के साथ ही 7 राज्यों की खाली पड़ी आठ सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की जाएगी. 

चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही सात राज्यों में होने वाले उपचुनाव को लेकर 470 पर्यवेक्षकों की एक भारी भरकम टीम की तैनाती का फैसला किया है. आयोग ने जिन 470 पर्यवेक्षकों की तैनाती करने का फैसला किया है, उनमें 320 IAS, 60 IPS और 90 IRS अधिकारी शामिल हैं. ये अधिकारी सामान्य पर्यवेक्षक, पुलिस पर्यवेक्षक और आय-व्यय पर्यवेक्षक के तौर पर काम करेंगे. ये पर्यवेक्षक निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने में मदद करेंगे.

चुनाव आयोग द्वारा तय किए गए पर्यवेक्षकों की तीन अक्टूबर को दिल्ली में बैठक भी बुलाई गई है. इस दौरान उन्हें चुनाव के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों और चुनौतियों से जुड़ी जानकारी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें - बिहार में कांग्रेस के 36 सीट पर उम्मीदवार तय! जबकि महागठबंधन में सीट बंटवारा फाइनल नहीं

सात अक्टूबर के बाद देश भर में SIR का एलान संभव

चुनाव आयोग ने पहले ही देश भर में SIR  कराने के संकेत दे दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट में सात अक्टूबर को SIR पर सुनवाई के बाद आयोग इसकी औपचारिक घोषणा कर सकता है. वैसे भी आयोग ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पहले से इसकी जानकारी दे दी है. देश में पिछली बार साल 2003-04 में वोटर लिस्ट का स्पेशल रिवीजन हुआ था.

वीडियो: राजधानी: इस रिपोर्ट की वजह से तेजस्वी यादव को CM फेस नहीं बता रहे राहुल गांधी?

Advertisement

Advertisement

()