बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस का पटना में बड़ा जुटान, चुनावी रणनीति पर होगी ये चर्चा
Congress Working Committee की बैठक में पार्टी की चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी. इसके अलावा SIR, जाति जनगणना और आरक्षण की सीमा बढ़ाने जैसे मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किया जा सकता है. Rahul Gandhi की अगुवाई वाली कांग्रेस लगातार यह संदेश देने में जुटी है कि बीजेपी चुनाव आयोग से मिल कर वोट चोरी कर रही है.

बिहार चुनाव की तारीखों के एलान से पहले कांग्रेस ने 24 सितंबर को पटना में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक बुलाई है. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) समेत देश भर के प्रमुख कांग्रेस नेता हिस्सा लेंगे. इस बैठक में कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाएगा.
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में स्थायी और आमंत्रित सदस्य, पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के प्रमुखों और कांग्रेस विधायक दल (CLP) के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है.
कांग्रेस पार्टी काफी लंबे समय बाद पटना में CWC की बैठक आयोजित करने जा रही है. इस बैठक के जरिए कांग्रेस एक तरफ शक्ति प्रदर्शन करना चाहती है, वहीं ये संदेश भी देना चाहती है कि पार्टी बिहार चुनाव को पूरी गंभीरता से लड़ रही है. इससे पहले वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के खिलाफ राहुल गांधी ने महागठबंधन के घटक दलों के साथ वोटर अधिकार यात्रा निकाली थी. यह यात्रा बिहार के लगभग दो दर्जन जिलों से होकर गुजरी थी. इस यात्रा ने राज्य में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रिचार्ज कर दिया है.
SIR, जाति जनगणना पर प्रस्तावCWC की बैठक में पार्टी की चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी. इसके अलावा SIR, जाति जनगणना और आरक्षण की सीमा बढ़ाने जैसे मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किया जा सकता है. राहुल गांधी की अगुवाई वाली कांग्रेस लगातार यह संदेश देने में जुटी है कि बीजेपी चुनाव आयोग से मिल कर वोट चोरी कर रही है.
ये भी पढ़ें - महागठबंधन में कौन है मुख्यमंत्री का चेहरा? इस बार जवाब देते हुए तेजस्वी ने अपना नाम नहीं लिया
पटना और खगड़िया में प्रियंका का कार्यक्रमपटना में CWC की बैठक के अगले दिन 25 सितंबर को कांग्रेस के बड़े नेता घर-घर जाकर पार्टी का चुनावी घोषणापत्र बाटेंगे. 26 सितंबर को प्रियंका गांधी का पटना और खगड़िया में महिला संवाद कार्यक्रम रखा गया है. प्रियंका के चेहरे के सहारे कांग्रेस आधी आबादी को अपनी ओर जोड़ना चाहती है. बिहार में कांग्रेस-राजद गठबंधन ने महिलाओं को ढाई हजार रुपए महीना देने का वादा भी किया है. इससे पहले प्रियंका गांधी वोटर अधिकार यात्रा में भी शामिल हो चुकी हैं. चुनाव आयोग ने अब तक बिहार चुनाव के लिए तारीखों का एलान नहीं किया है. लेकिन नवंबर के आसपास बिहार विधानसभा चुनाव होने की संभावना है.
वीडियो: 'वोट चोरी' के आरोप पर चुनाव आयोग का जवाब आया, फिर से क्या बोले राहुल गांधी?