The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Bihar Assembly Election 2020 What happened at Mahnar seat where Bahubali Rama Singh's wife veena singh contested

महनार: बाहुबली रामा किशोर सिंह की पत्नी बीना सिंह का क्या हुआ?

रघुवंश प्रसाद सिंह की जन्मभूमि पर उनकी नाराजगी के बावजूद रामा सिंह की पत्नी को आरजेडी ने टिकट दिया था.

Advertisement
Img The Lallantop
बाहुबली रामा किशोर सिंह (बाएं), उनकी पत्नी और आरजेडी प्रत्याशी वीणा सिंह (बीच में), जेडीयू प्रत्याशी उमेश कुशवाहा (दाएं)
pic
निशांत
10 नवंबर 2020 (Updated: 10 नवंबर 2020, 07:54 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
सीट का नाम: महनार, ज़िला- वैशाली
जीत:
बीना सिंह
पार्टी- आरजेडी
वोट मिले- 61,361
जीत का अंतर- 7,947
हार:
उमेश सिंह कुशवाहा
पार्टी- जेडीयू
वोट मिले- 53,580
महनार सीट के नतीजे,
महनार सीट के नतीजे,

पिछले चुनाव के नतीजे:
2015: जेडीयू के उमेश सिंह कुशवाहा ने बीजेपी के डॉक्टर अच्युतानंद को 26,455 वोट से हराया. उमेश कुशवाहा को 69,825 वोट जबकि अच्युतानंद को 43,370 वोट मिले थे.
2010: बीजेपी के अच्युतानंद ने लोजपा के रामा किशोर सिंह को 2,489 वोट से हराया. अच्युतानंद को 29754 वोट जबकि रामा किशोर सिंह को 27265 वोट मिले.
सीट ट्रिविया:
महनार आरजेडी के कद्दावर नेता रहे रघुवंश प्रसाद सिंह की जन्मभूमि है.
आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं वीणा सिंह बाहुबली रामा किशोर सिंह की पत्नी हैं. रामा किशोर सिंह पांच बार विधायक रह चुके हैं.
2014 के लोकसभा चुनाव में लोजपा के टिकट पर रामा सिंह की पत्नी बीना सिंह ने रघुवंश बाबू को वैशाली सीट से हराया था.
2019 में लोजपा से टिकट ना मिलने पर रामा सिंह आरजेडी में आ गए.
रामा किशोर सिंह के आरजेडी में आने का रघुवंश प्रसाद ने विरोध किया था. कहा जाता है कि उनकी नहीं सुनी गई, जिससे वो आहत हो गए. दिल्ली एम्स से उन्होंने लालू को इस्तीफा भेज दिया था. ये प्रकरण चर्चा में रहा. इसके कुछ दिनों बाद रघुवंश प्रसाद का निधन हो गया.

Advertisement

Advertisement

()