The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Bengal Exit Poll 2021 Updates Will Mamata Banerjee led TMC be able to retain power or BJP set to turn the table

बंगाल के एग्ज़िट पोल BJP और TMC दोनों को भयंकर कन्फ़्यूज़ कर देंगे!

जानिए क्या कह रहे हैं रुझान.

Advertisement
Img The Lallantop
ममता बनर्जी और नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैलियों में जमकर एक-दूसरे पर हल्ला बोला था. (फाइल फोटो- PTI)
pic
अभिषेक त्रिपाठी
29 अप्रैल 2021 (Updated: 29 अप्रैल 2021, 04:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
पश्चिम बंगाल में 29 अप्रैल को आठवें और आख़िरी चरण के मतदान भी हो गए. अब नतीजा 2 मई को आएगा. लेकिन उससे पहले आ गए हैं एग्ज़िट पोल्स. यानी चुनाव नतीजों से पहले के कयास, अनुमान. इस पर बात करेंगे लेकिन पहले देखिए ये टेबल.
Bengal Exit Poll बंगाल एग्ज़िट पोल के नतीजे.

पश्चिम बंगाल में बहुमत के लिए चाहिए होती हैं 148 सीट. अब एग्ज़िट पोल्स जो दिखा रहे हैं, उस हिसाब से काफी हद तक खिचड़ी पकती नज़र आ रही है. दो एजेंसियों- CNX और जन की बात- के पोल में BJP आगे दिख रही है. वहीं C-वोटर और Today's चाणक्य के पोल में सत्तारुढ़ TMC प्रचंड रूप से आगे दिख रही है. वहीं इंडिया टुडे-एक्सिस-माइ इंडिया के एग्ज़िट पोल में दोनों ही पार्टियां करीब-करीब बराबर खड़ी दिख रही हैं. जन की बात के पोल में BJP को सबसे ज़्यादा 162 सीट तक का अनुमान बताया गया है. वहीं TMC को सबसे ज़्यादा 191 सीट का अनुमान दिया है Today's चाणक्य ने. लेफ्ट+ का हाल सभी पोल में बुरा है. सबसे ज़्यादा 25 सीट उन्हें C वोटर के पोल में दी गई हैं.
बंगाल में 8 चरणों में मतदान हुए थे. पहले और दूसरे चरण में 30-30 सीटों पर, तीसरे चरण में 31 सीट पर, चौथे में 44, पांचवें में 45, छठे में 43, सातवें में 36 और आठवें चरण में 35 सीट पर वोटिंग हुई. पिछले चुनावों के नतीजे 2016 विस चुनाव में TMC को 294 में से 210 सीटें मिली थीं. 71.5 फीसदी वोट ममता बनर्जी की पार्टी को मिले थे. लेफ्ट फ्रंट और कांग्रेस के गठबंधन को 77 सीटें मिली थीं. इनमें से 44 सीटें अकेले कांग्रेस ने जीती थीं. BJP को सिर्फ 3 सीट मिली थीं और 1.1 फीसदी वोट मिले थे. 4 सीट अन्य को मिली थीं.
इससे पहले 2011 के विस चुनाव में बड़ा उलटफेर हुआ था. 34 साल बंगाल की सत्ता में काबिज लेफ्ट को हराकर ममता बनर्जी पहली बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनी थीं. 2011 में ममता बनर्जी कांग्रेस के UPA का हिस्सा थीं. उस चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को 184 सीट और कांग्रेस को 42 सीट मिली थीं. TMC और कांग्रेस को मिलाकर गठबंधन को 228 सीटें मिली थीं. लेफ्ट फ्रंट 62 सीटों पर सिमट गया था. BJP का खाता भी नहीं खुला था.
हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में BJP 18 सीट जीतकर बंगाल की राजनीति में पहली बार जोरदार दस्तक दी थी. TMC ने 22 सीट जीती थीं. इसी चुनाव के बाद से तय हो गया था कि विधानसभा चुनाव में भी इन दोनों पार्टियों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी.

Advertisement